छत्तीसगढ़ क्रांति सेना ने किया कलेक्टर का घेराव, प्राइवेट बिल्डर को 450 एकड़ जमीन बेचने का विरोध

रायपुर(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ ) । छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन 450 एकड़ सरकारी जमीन को एक निजी बिल्डर को बेचे जाने के खिलाफ किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर भूमि घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सौदा आम जनता के हितों के साथ अन्याय है। क्रांति सेना के नेताओं ने इसे “जनता की संपत्ति की लूट” करार देते हुए सरकार से इस फैसले को तुरंत रद्द करने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों की मांग
450 एकड़ जमीन को प्राइवेट बिल्डर को बेचने की प्रक्रिया को तत्काल रोका जाए। इस भूमि को जनहित में उपयोग किया जाए, जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के लिए। इस सौदे की न्यायिक जांच कराई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो। हालांकि अभी तक इस मामले में प्रशासन का पक्ष सामने नहीं आया है।