रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शपथ सत्र का आगाज हो चुका है। आज सत्र के पहले दिन सभी विजयी विधायक शपथ ले रहे हैं। इस कड़ी में प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम ने ने सबसे पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को विधायक पद की शपथ दिलाई। जिसके बाद कोरबा विधायक लखन देवांगन ने छत्तीसगढ़ी में शपथ लिया।
आपको बता दें कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद आज सदन का पहला दिन है। इस दौरान राज्यपाल का अभिभाषण होगा। जिसके बाद सदन की कार्रवाई होगी। बता दें कि यह सत्र दो मायनो में काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। पहला कि संसद की सुरक्षा में चूक के बाद यह विधानसभा का पहला सत्र है तो वही विधानसभा चुनाव के बाद बदली हुई सरकार की अगुवाई में इस पूरे सेशन का आयोजन होगा।