एमपी के जंगल में छोड़ा गया चीता राजस्थान में घुसा , बेहोश कर वापस कुनो लाया गया

श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में हाल ही में छोड़ा गया चीता राजस्थान के बारां जिले की सीमा में घुस गया, जिसके बाद उसे बेहोश कर वापस लाया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. अधिकारी ने बताया कि मादा चीता, अग्नि को रविवार को पारोंड वन रेंज में वायु नामक एक अन्य चीते के साथ जंगल में छोड़ा गया था.
बेहोश कर वापस लाया गया चीता
यह रेंज कुनो राष्ट्रीय उद्यान के अहेरा पर्यटन क्षेत्र का हिस्सा है. कुनो वन प्रभाग के अधिकारी ने बताया, ‘अग्नि पड़ोसी राज्य राजस्थान के बारां जिले के जंगल में पहुंच गया. मादा चीता को सोमवार को बेहोश किया गया और कुनो राष्ट्रीय उद्यान वापस लाया गया. इसे एक बाड़े में स्थानांतरित किया जा रहा है.’