September 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
बाढ़ में बही पुस्तकें, टेबलेट भी हुआ खराब, पर नहीं रुकेगी पूनम की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी,मुख्यमंत्री की पहल पर पूनम को मिली पुस्तकें और नया टेबलेटदीदी के गोठ सीएम साय ने दीदियों को प्रेरित किया, स्व-सहायता समूहों की सफलता की कहानियाँ बनी मिसालकोरबा में रेल्वे कर्मचारियों की हड़ताल: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया समर्थनआगाज़ इंडिया का महादान: विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,थैलेसीमिया पीड़ितों को मिला जीवनदानमौत का अड्डा बन चुका मेडिकल कॉलेज अस्पताल – अधीक्षक गोपाल कंवर की नाकामी ने ली एक और माँ की जानखेत की बाड़ी में थैले में मिला नवजात, चींटियों और कीड़ों ने काटा…ग्रामीणों में मचा हड़कंपपति की मौत के दूसरे दिन पत्नी ने भी दम तोड़ दियाबस्तर दौरे पर सीएम साय: हवाई सर्वे के बाद राहत कार्यों की करेंगे समीक्षा…पुजारी की हत्या का राजफाश एक नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, वजह जानकर रह जाएंगे दंगआज छत्तीसगढ़ के कई जिलों में होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
छत्तीसगढ़

चुनाव के चलते इन परीक्षाओं के टाइम टेबल में किये गये बदलाव

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। लोकसभा चुनाव का असर छात्रों की परीक्षाओं पर भी पड़ा है। सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव कर दिया है। राज्य ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के कई प्रश्न पत्रों का शेड्यूल बदल दिया गया है। नौ से 16 अप्रैल तक की सभी परीक्षाओं का रद कर दिया गया है। नौ अप्रैल को प्रस्तावित 10वीं हिन्दी की परीक्षा अब 27 अप्रैल को होगी।
10 अप्रैल को प्रस्तावित 12वीं भूगोल की परीक्षा अब 29 अप्रैल को होगी। 11 अप्रैल को प्रस्तावित 10वीं की अंग्रेजी की परीक्षा 30 अप्रैल को होगी। 12 अप्रैल को प्रस्तावित 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा अब एक मई को होगी। 15 अप्रैल को 10वीं की अर्थशास्त्र की प्रस्तावित परीक्षा अब पांच मई को होगी और 16 अप्रैल को प्रस्तावित बारहवीं हिन्दी की परीक्षा अब तीन मई को होगी।
बीए, बीएससी और बीकॉम की परीक्षाएं भी टकराईं
राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 11 अप्रैल, 18 अप्रैल और 23 अप्रैल को होना है। इन तीनों तारीखों पर पंडित रविशंकर शुक्ल विवि की बीए, बीएससी, बीकॉम और अन्य स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षाएं टकरा रही हैं।
मतदान के दो दिन पहले और दो दिन बाद तक की लगभग सभी परीक्षाओं को स्थगित करने के लिए तैयारी चल रही है। रविवि के कुलपति डॉ. केशरीलाल वर्मा का कहना है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया जाएगा। रविवि के अलावा बस्तर विवि, सरगुजा विवि, दुर्ग विवि समेत अन्य विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं भी प्रभावित हो रही हैं।
रविवि की एक दिन में तीन पाली की परीक्षाएं होंगी प्रभावित
रविवि में सत्र 2017-18 में विवि की परीक्षा में एक लाख 38 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे। इस साल एक लाख 45 हजार विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा हर दिन तीन पालियों में आयोजित की जा रही है। पहली पाली सुबह सात से 10 बजे तक बीएससी, बीसीए, बी लिब, स्नातकोत्तर स्तर पर एमए पूर्व व अंतिम की परीक्षाओं में इतिहास, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान की परीक्षा हो रही है।
इसी समय एमए, एमएससी, पीजी डिप्लोमा आदि की परीक्षा ली जा रही है। दूसरी पाली में सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक बीकॉम, एमए अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र, भाषा विज्ञान, क्लासिक्स, हिन्दी, प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृत एवं पुरातत्व , एमए पूर्व अंतिम संस्कृत, एमए अंतिम भूगोल , मनोविज्ञान, एमए पूर्व व अंतिम समाजशास्त्र, लोक प्रशासन और तीसरी पाली में दोपहर तीन से शाम छह बजे तक बीए और बीए क्लासिक्स की परीक्षाएं ली जा रही है। एक दिन में तीन से अधिक कक्षाओं की परीक्षाएं होने के कारण ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी प्रभावित हो रहे हैं।

Related Articles

Check Also
Close