August 3, 2025 |
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज: रायपुर समेत कई जिलों में बारिश के आसार

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article
रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। भीषण गर्मी से झुलस रहे छत्तीसगढ़वासियों के लिए राहत की खबर है। मंगलवार देर रात से मौसम ने करवट ली और बुधवार सुबह से ही राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार आज दिनभर रुक-रुक कर बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट और गर्मी से राहत मिलेगी।

तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने रायपुर, भिलाई, दुर्ग, बलौदाबाजार, कांकेर, सरगुजा, राजनांदगांव और बालोद सहित कई जिलों में तेज हवा और आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है। लगातार दो दिनों की गर्मी के बाद रात को मौसम में बदलाव आने से लोगों को कुछ राहत मिली और अब दिन में बारिश होने की उम्मीद से आमजन ने राहत की सांस ली है।

जून में कम होगी बारिश की गतिविधि
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि जून में औसत से थोड़ी कम बारिश हो सकती है, लेकिन अभी अगले कुछ दिन मौसम में हलचल बनी रहेगी। बदलते मौसम के साथ बिजली गिरने और तेज हवा का खतरा भी बना हुआ है, इसलिए नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

बारिश से गिर सकता है तापमान

राज्य में कई जगहों पर पारा 43 डिग्री के पार जा चुका था, लेकिन बारिश से तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट आ सकती है। इससे दिन और रात दोनों समय की गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी।

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश और आंधी के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close