CG NEWS : 50 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग, भूख हड़ताल पर बैठे AAP नेता

दुर्ग – मलकीत सिंह के बाद सूरज साहू हत्याकांड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आम आदमी पार्टी के नेता परिजन समेत अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चले गए हैं। पिछली घटना की तरह इस घटना में भी पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा, पत्नी को सरकारी नौकरी और भाजपा पार्षद पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव कर ज्ञापन सौंपा है।
दरअसल 12 सितंबर को ‘आप’ के जिला सोशल मीडिया कोआर्डिनेटर मालिक चंद के बेटे सूरज साहू (27 वर्ष) को आरोपी चंद्रकांत साहू, छोटू गुप्ता और गोपाल गुप्ता ने मिलकर बुरी तरह पीटा था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोप है कि भाजपा पार्षद चमेली साहू के परिवार ने सूरज साहू की हत्या की है। हालांकि पुलिस ने मामले सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
इस घटना से आप के नेताओं और कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। शासन-प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो उनका प्रदर्शन आंदोलन का रूप ले लेगा। सूरज साहू का तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे, जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती है।
आप के जिला प्रमुख डॉ. एसके अग्रवाल ने कहा कि भिलाई में सिख परिवार के युवक की हत्या होने पर बड़ा प्रदर्शन किया गया। तब सरकार ने लाखों रुपए मुआवजा, सरकारी नौकरी और बहन के पढ़ने का पूरा खर्च उठाने का आदेश देती है। लेकिन दुर्ग में एक गरीब लड़के की हत्या होती है, तो प्रशासनिक अधिकारी कहते हैं कि ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। क्या दुर्ग और भिलाई में शासन का अलग-अलग नियम या संविधान चलता है। आप ने कांग्रेस विधायक अरुण वोरा से जवाब मांगा है।