February 7, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
बिना नेटवर्क भी होगी कॉलिंगईनामी नक्सल कमांडर ने पत्नी संग किया सरेंडरनगर पंचायत के प्लेसमेंट कर्मचारी पर चुनाव प्रचार करने का आरोप, शिकायत दर्जछत्तीसगढ़ का अनुपम सौंदर्य सदैव आपकी स्मृतियों में रहेगा अंकित : विष्णु देव सायमहाकुंभ में भारी भीड़ को देखते हुए सभी स्कूलों की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित होंगीकांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को नक्सलियों उतारा मौत के घाटहसदेव नदी में डूबने से तीन की मौतमहाकुंभ में 61 विदेशी श्रद्धालुओं ने अपनाया सनातन धर्मनिर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा ईडीबी से मतदान आज सेई.व्ही.एम मशीनों की कमीशनिंग कार्य का दिया गया प्रशिक्षण
छत्तीसगढ़

CG NEWS : 48 अधिकारी, कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस, ये है वजह

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बैकुण्ठपुर – कलेक्टर कोरिया एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने मतदान दलों के  प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 48 अधिकारी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में मतदान दलों के प्रथम  प्रशिक्षण   से बिना उचित कारण के अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही हो सकती है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि गत सोमवार से जिला मुख्यालय स्थित सेंट जोसेफ विद्यालय में मतदान दलों के लिए प्रथम चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है इसमें सभी अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति की पूर्व सूचना पिछले सप्ताह ही जारी कर दी गई है।

इस  प्रशिक्षण  में बिना किसी कारण के अनुपस्थित रहने वालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस जारी करते हुए  प्रशिक्षण  के नोडल अधिकारी डॉ  आशुतोष ने बताया कि कलेक्टर कोरिया से सख्त निर्देष हैं कि जवाब संतोषजनक ना पाए जाने पर निर्वाचन नियमों के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी।

प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वालों अधिकारी कर्मचारियों में प्रधानपाठक अरविंद पठारी, कृपाषंकर तिवारी, भीमसिंह कंवर, आनंद प्रकाष तिर्की, आषीष कुमार सिंह, अनिल सिंह, प्रभु गोंड़, हीरालाल पटेल, मनीलाल कचटाहा, बरूण कुमार कुषवाहा, बलराम सिंह सेइदहा, दीपक कुमार साहू, मरियानुस एक्का, विजय षंकर सोनवानी, मोहन राम वनपाल, भूपेंद्र सिंह सहायक प्राध्यापक, विक्टर टोप्पो, विपिन सिंह, विनोद कुमार षर्मा, प्रभाकर दत्त मिश्रा, प्रियलेष प्रसाद, बी एल नामदेव, बीरसाय कुजूर, विनोद कुमार पैकरा, ओमप्रकाष मरकाम, षैलेन्द्र सिंह, गनपत प्रसाद उरांव, रामभुवन ठकुरिया, नरेन्द्र कुमार मिश्रा, बिजिया साहू, डी पी ष्षर्मा, रोबिन कुजूर, डा दिनेष कुमार गुप्ता, षिवचरण कुर्रे, तेजप्रताप सिंह, डॉ राहुल आर्य, सुमित उपगढ़े, दिव्य कुमार राजवाड़े, विनय कुमार विष्वकर्मा, कामता प्रसाद पाण्डेय, अविनाष कुमार सारथी, पदुमन सिंह सोन्चे, पारसनाथ राजवाड़े, रामसहाय खांडे, परीक्षित तिर्की, बहादुर राम बघेल, दिग्विजय सिंह पैकरा और दुलारसाय पण्डो षामिल हैं।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने वालों को निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही, कदाचरण और अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close