नियाद नेल्लानार : विकास कार्यो का जायजा लेने सीईओ पहुँचे डुमिर पालनार

बीजापुर । नियद नेल्लानार के तहत दहशत का दंश झेल रहे अतिसंवेदनशील ग्रामों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। बीजापुर कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के निर्देशानुसार जनपद पंचायत बीजापुर की टीम ग्राम डुमिर पालनार पहुँची। जनपद सीईओ गीत कुमार सिन्हा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं नियद नेल्लानार के तहत हैंडपम्प खनन कार्य, पुनः संचालित स्कूल का निरीक्षण किया एवं आंगनवाड़ी केंद्र, अनाज संग्रहण केंद्र निर्माण के लिए जगह का चिन्हांकन किया गया। इस अवसर पर पी.पी.आई.ए फेलो दिव्या नेगी, तकनीकी सहायक तोरण लाल उर्वशा, सचिव रागिनी देवांगन, रोजगार सहायक प्रताप सेमल आदि उपस्थित थे।

