जनपद पंचायत कार्यालय में समीक्षा बैठक लेकर अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश

बालोद।  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम बड़े जुंगेरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही भगवानी राम मण्डावी, चिन्ता राम एवं मन्नू राम के आवासों का निरीक्षण किया एवं हितग्राहियों से चर्चा कर आवास निर्माण कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने हितग्राहियों का निर्माणाधीन आवास के निर्माण कार्य के शीघ्र पूरा कराने को कहा। इसके पश्चात् सीईओ डाॅ. कन्नौजे ने जनपद पंचायत कार्यालय डौण्डीलोहारा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) तथा विभिन्न शाखा प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा के कुल 120 ग्रामों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत कुल 08 हजार 258 आवास स्वीकृत हुआ है। जिसमें से 07 हजार 690 आवास निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। डाॅ. कन्नौजे ने  शेष आवासों के निर्माण कार्य को भी शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उप संचालक आकाश सोनी, जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोशनी नगत टोप्पो, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारी घनश्याम मारकण्डे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *