सीबीएसई क्लस्टर-2 बैडमिंटन टूर्नामेंट में डीपीएस रायपुर बना चैंपियन, लगातार दूसरे साल जीता गोल्ड

रायपुर।
दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायपुर की अंडर-14 बालक टीम ने एक बार फिर अपना दबदबा साबित करते हुए सीबीएसई क्लस्टर-2 बैडमिंटन टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। यह प्रतियोगिता 1 से 3 अगस्त 2025 तक डीपीएस, फरक्का एनटीपीसी, मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) में आयोजित हुई थी।
प्रतिष्ठित इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के 113 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। कुल 900 खिलाड़ियों (600 बालक और 300 बालिकाएं) के बीच कड़ी टक्कर के बीच डीपीएस रायपुर ने फाइनल में डीएवी पब्लिक स्कूल, बैरकपुर को हराकर क्लस्टर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
विजेता टीम में शामिल खिलाड़ी –
अभिमन्यु सिंह, शाश्वत मिश्रा और श्रेयांस मिस्त्री – ने शानदार खेल प्रदर्शन किया। टीम के कोच शक्ति मिश्रा ने जानकारी दी कि अब यह टीम सितंबर 2025 में गुरुग्राम (हरियाणा) में होने वाली सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन स्पर्धा में भाग लेकर भुवनेश्वर ज़ोन का प्रतिनिधित्व करेगी।
गौरतलब है कि वर्ष 2024 में भी केपीएस भिलाई द्वारा आयोजित क्लस्टर-2 बैडमिंटन टूर्नामेंट में डीपीएस रायपुर की अंडर-14 बालक टीम ने स्वर्ण पदक जीता था। इस प्रकार डीपीएस रायपुर लगातार दो वर्षों से क्लस्टर बैडमिंटन चैंपियन बना हुआ है, जो विद्यालय की खेल प्रतिभा और प्रशिक्षण की उत्कृष्टता को दर्शाता है।
