पट्टा वितरण को लेकर, सावधान रहें सभी वार्ड की जनता दलालों के अफवाहो से बचें ,, पार्षद
कोरबा – वार्ड क्रमांक 23 रविशंकर शुक्ल नगर के कृष्णा नगर में 320 हितग्राहियों को भूमि मालिकाना हक़ पट्टा वितरण प्रशासन व नगर निगम के सहयोग से होना है उस हेतु नगर निगम के द्वारा जल्द ही पट्टा वितरण हेतु सभी ऑपचारिकता कैम्प लगाकर किया जाएगा ,,, सभी हितग्राही निम्न दस्तावेज को तैयार करके रखे
1 पति पत्नी का संयुक्त फोटो
2 (5 ) वर्ष पूर्व का सम्पति कर
3 आधार कार्ड
4 वोटर कार्ड
5 राशन कार्ड
6 शपथ पत्र
कैम्प लगने के दौरान सभी दस्तावेज का सत्यापन जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा किया जाएगा उसके बाद फॉर्म जमा किया जाएगा उसके पश्चात सभी हितग्राही के फ़ॉर्म को संबंधित अधिकारी द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने उपरांत वितरित किया जाएगा,, वार्ड पार्षद ने बताया कि हमारे वार्ड के लोगों द्वारा मुझे सुचना दिया गया है कि कुछ लोगों के द्वारा घर घर जाकर पट्टा संबंधित फार्म को घर घर दिया जा रहा है ,, आप सभी सावधान रहें किसी भी दलाल जैसे लोगों से बचें तथा नगर निगम के जोन कार्यालय से संपर्क कर फार्म प्राप्त करें , किसी के बहकावे में नहीं आए। नगर निगम को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए की किसी भी वार्ड में आम जनता के साथ कोई छलावा ना हो ।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024