बस स्टैंड टेलीफोन एक्सचेंज मार्ग का नाम अब ‘महाराजा अग्रसेन मार्ग’

बिलासपुर(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। शहरवासियों के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण में, बिलासपुर के ऐतिहासिक बस स्टैंड टेलीफोन एक्सचेंज मार्ग को अब “महाराजा अग्रसेन मार्ग” के नाम से जाना जाएगा। इस महत्वपूर्ण नामकरण निर्णय के पीछे अग्रवाल समाज की एकजुट पहल और सामाजिक योगदान की भावना रही है।
इस मांग को लेकर बिलासपुर अग्रवाल सभा एवं नवयुवक समिति के पदाधिकारियों ने विधायक अमर अग्रवाल, महापौर पूजा विधानी और नगर निगम आयुक्त अमित कुमार (IAS) से शिष्टाचार भेंट की। समाज के प्रतिनिधियों ने मार्ग के नामकरण को लेकर प्रस्तावित भावना एवं ऐतिहासिक महत्ता को साझा करते हुए प्रशासन से सहयोग की अपील की थी, जिसे सकारात्मक समर्थन मिला।
इस निर्णय के उपरांत अग्रवाल समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई। समाज के प्रमुख पदाधिकारी – अग्रवाल सभा अध्यक्ष शिव अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल, सुनील सोंथलिया, राजुल जाजोदिया, ओम मोदी, अनिल अग्रवाल, सुनील सुल्तानिया, कमलेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, महेश गुप्ता, नितिन बेरीवाल, अंकुर अग्रवाल, मोनील निशानियां, कपिल जाजोदिया, सौरभ अग्रवाल और अंशुमन जाजोदिया – ने प्रतिनिधिमंडल के रूप में नगर प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
अग्रवाल सभा अध्यक्ष शिव अग्रवाल के नेतृत्व में यह सौजन्य भेंट की गई, जिसमें समाज ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के नाम पर मार्ग का नामकरण समाज को सामाजिक समरसता, सेवा और न्याय की प्रेरणा देगा। कार्यक्रम के अंत में ‘जय अग्रसेन’ के जयघोष के साथ समाजजनों ने एकजुटता का संदेश दिया।
यह कदम न केवल समाज के लिए सम्मान का विषय है, बल्कि बिलासपुर शहर के सांस्कृतिक इतिहास में एक नई पहचान जोड़ने वाला निर्णय भी है।
