9 मार्च को छत्तीसगढ़ का बजट, बतौर वित्त मंत्री भूपेश बघेल पेश करेंगे बजट
रायपुर, 5 मार्च। छत्तीसगढ़ के बजट सत्र की शुरुआत 7 मार्च से हो रहा है । इस बार बजट का 9 मार्च को दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री पेश करेंगे । आपको बताते चले कि इस बार के सत्र में ऑनलाइन के माध्यम से प्रश्न मंगाए गए है और उनका उत्तर भी ऑनलाइन दिया गया है।
डॉ. महंत ने कहा कि इस बार प्रश्नों को ऑनलाइन मंगाया गया साथ ही उत्तर भी ऑनलाइन मंगाया गया और मुद्रण भी ऑनलाइन हुआ। इस विषय पर विधायकों का भी समर्थन पूरा मिला है । 1682 प्रश्नों में से 1499 के उत्तर ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं।
डॉ. महंत ने कहा कि यह काम खडग़पुर से कराया गया है। सिस्टम को ऑनलाइन करने से 2.2 टन कागज की बचत प्रति वर्ष हो रही है। ऐसा करने से 98 वृक्ष प्रति वर्ष कटने से बच जाएंगे। 1 लाख लीटर पानी की बचत भी प्रतिवर्ष होगी । पंचम विधानसभा के तेरहवें सत्र में 13 बैठके होंगी। शुरुआत के दिन राज्यपाल का भाषण जिसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर होगा। बजट इस बार 9 मार्च को 12: 30 बजे पेश होगा ।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024