April 21, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
पशु चिकित्सकों ने सिजेरियन ऑपरेशन कर बचाई गाय की जानवन सीमा सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कर्मचारियों को वेतन के लालेकलेक्टर ने दिया अंतर्जातीय नव दंपतियों को प्रोत्साहन राशि का चैकबालको ने विश्व पृथ्वी दिवस पर अपशिष्ट प्रबंधन के लिए उपलब्ध कराएं इलेक्ट्रिक वाहनडिजिटल इंडिया से नक्सल सदस्य मुक्त पंचायत में आधार से पैसे का लेन-देन प्रारंभसुशासन तिहार : सुअरमार और मोहंदी के तीन परिवारों को मिला जॉब कार्ड87 करोड़ का संदिग्ध लेनदेन, 111 खाता धारकों से होगी पूछताछमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का किया जा रहा है विस्तारतालाब में डूबे से एक की मौत
छत्तीसगढ़राजनीती

ब्रेकिंग न्यूज : भूपेश ने ली मुख्यमंत्री की शपथ, सिंहदेव व ताम्रध्वज भी बने मंत्री

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने आज शाम भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। शपथ शाम 6.25 बजे हुई। इस तरह कार्यक्रम निर्धारित समय से 1 घंटे 25 मिनट विलंब से शुरु हुआ। बघेल ने हिन्दी में शपथ ली।
उनके अलावा टी.एस. सिंहदेव ने भी मंत्री पद की शपथ ली। बारिश के कारण शपथ ग्रहण समारोह इंडोर स्टेडियम में हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, लोकसभा के प्रतिपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़के, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शरद यादव, व्ही. नारायण सामी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट, फारुख अब्दुल्ला, मोहसिना किदवई, पी.एल.पुनिया, बाबूलाल मरांडी, संजय सिंह, आर.पी.एन. सिंह गुरुदास कामत, प्रमोद तिवारी, राजीव शुक्ला, बी.के. हरिप्रसाद, आनंद शर्मा, राज बब्बर, नवजोत सिंह सिद्धू, नवीन जिंदल इस यादगार पल के साक्षी बने।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राहुल गांधी ने भूपेश, टी.एस. एवं ताम्रध्वज तीनों को मंच पर एक साथ सामने लाकर व तीनों के हाथ उठवाकर एकता व उत्साह का संदेश देने की कोशिश की। मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ठीक वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के बाजू बैठे थे।
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। इंडोर स्टेडियम कांग्रेस विधायकों, अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से खचाखच था। उल्लेखनीय है कि इसी स्टेडियम में 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया था।
ये रहा खास
0 राज्यपाल अानंदी बेन पटेल 6.22 बजे स्टेडियम में पहुंचीं
0 राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के पहुंचते ही बैंड पर राष्ट्र गान की धुन बजी
0 शपथ लेने वाले भूपेश बघेल, टी.एस. सिंहदेव एवं ताम्रध्वज साहू एक जैसा परिधान सफेद कुर्ता पायजामा एवं जैकेट पहने हुए थे
0 राहुल गांधी समेत अन्य अतिथिगण स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से वाल्वो बस से इंडोर स्टेडियम तक पहुंचे
0 बस में सबसे आगे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं राहुल गांधी आजू-बाजू बैठे थे
0 शपथ समारोह में बहुतायत में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की मौजूदगी को 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारी के रूप में भी देखा गया
0 राहुल गांधी एवं अन्य राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के आगमन के कारण एयरपोर्ट पर अति कड़ी सूरक्षा व्यवस्था थी। कड़ी सूरक्षा के कारण इंदौर,जयपुर व हैदराबाद की फ्लाइट काफी देर रुकी रही
0 स्टेडियम खचाखच रहने के कारण 4.30 बजे के बाद गैलरी में पैर रखने की जगह नहीं थी। ऐसे बहुत से लोग थे जो थोड़ा विलंब से पहुंचे और पास रहने के बाद भी स्टेडियम में प्रवेश नहीं पा सके 
0 समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल एवं परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। 
0 मुख्य कार्यक्रम शपथ ग्रहण का संचालन छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव अजय सिंह ने किया 
0 कार्यक्रम का संचालन जानी-मानी कथक नृत्यांगना एवं छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री अनुराधा दुबे ने किया

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close