January 15, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
ईडी ने फिर लखमा को किया तलब, दस्‍तावेज और सीए के साथ होंगे पेशगणतंत्र दिवस पर राजभवन में होगा स्वागत समारोह, तैयारी के लिए हुई बैठकशिक्षा,स्वास्थ्य, संस्कृति और समाज के विकास में हो रहा है काम : केदार कश्यपतेज रफ्तार कार के पलटने से दो युवतियों की मौतकुम्हारी टोल मुद्दा पर केन्द्रीय मंत्री गडकरी और सांसद बृजमोहन का माना आभारएकाग्रता के साथ कठिन परिश्रम से मिलती है मंजिल: रामविचार नेताम318 हितग्राहियो को प्रमाण पत्र प्रदान कर गृह प्रवेश कराया गया।मंत्री लखन लाल देवांगन बताये फ्लोरा मेक्स कंपनी को संरक्षण क्यों दे रहे : कांग्रेसछत्तीसगढ़ ही एक ऐसा राज्य, जहां भांजे को माना जाता है भगवान का स्वरूप : मुख्यमंत्रीसीएम साय के मुख्य आतिथ्य में तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का शुभारंभ
छत्तीसगढ़

ब्रेकिंग न्यूज : आईएएस टूटेजा की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। नॉन घोटाले मामले में आईएएस अफसर अनिल टूटेजा पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। आज उनकी अग्रिम जमानत याचिका एडीजे लीना अग्रवाल ने खारिज कर दी। उल्लेखनीय है कि नॉन घोटाले की गूंज छत्तीसगढ़ से होकर दिल्ली तक पहुंची थी। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तक अपनी सभाओं में नॉन घोटाले का जिक्र करते रहे थे।
एंटी करप्शन ब्यूरो के छापे के बाद बहुचर्चित नॉन घोटाला उजागर हुआ था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने साल भर इस मुद्देे को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला था। विधानसभा तक में विपक्ष ने इस मामले को जोरों से उठाया था। इस मामले में 15 से अधिक लोग आरोपी सिद्ध हुए थे। कुछ गिरफ्तारियां भी हुई थीं। नॉन घोटाले के मामले ने उस समय और ज्यादा गंभीर मोड़ लिया जब आईएएस अफसर अनिल टूटेजा इसमें आरोपी ठहराए गए। 2016 में इनके खिलाफ चालान पेश हुआ था। एक तकनीकी पहलू यह जुड़ा रहा कि किसी भी आईएएस की गिरफ्तारी के लिए केन्द्र सरकार की अनुमति जरूरी होती है। कुछ समय पहले अनुमति भी मिल चुकी थी। फिर भी गिरफ्तारी का मामला लटका रहा। इधर, टूटेजा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत याचिका जो लगाई थी उसे एडीजे लीना अग्रवाल ने खारिज कर दिया। माना जा रहा है कि कभी भी टूटेजा की गिरफ्तारी हो सकती है।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close