BREAKING : घर की अलमारी में लगाकर रखा था हेडेन कैमरा, वीडियो फुटेज चेक किया तो पाया कामवाली बाई कर रही थी चोरी
भिलाई – बीएसपी कर्मी के घर में काम करने वाली बाई लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रही थी। बीएसपी कर्मी ने अपने घर की आलमारी में एक हेडेन कैमरा फिट कर दिया। इसके बाद जब उसने फुटेज चेक किया तो पाया कि काम वाली बाई ही उसके घरमें चीरी की घटनाओं को अंजाम दे रही थी। भट्ठी पुलिस ने आरोपी बाई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
भट्टी थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि भिलाई स्टील प्लांट में मैनेजर के पद पर कार्यरत अनु पी अपने घर में लगातार चोरी की घटनाओं से परेशान थीं। इसी दौरान उन्होंने चोर को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। उन्होंने अपने सेक्टर-2 स्थित घर की आलमारी में ही कैमरा लगा दिया।
जब उन्होंने उस कैमरे का फुटेज चेक किया तो पता चला कि उन्होंने अपने दो वर्षीय बेटे की देखभाल के लिए जिस केयरटेकर (बाई) को रखा था, वही चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रही थी। बीएसपी के अधिकारी ने केयरटेकर मीरा यादव की चोरी करते वीडियो को लेकर भट्ठी पुलिस को दी और पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अनु. पी ने पुलिस को बताया कि वो बीएसपी में नौकरी करती हैं। उनका दो साल का बेटा है। नौकरी के चलते उसकी देखभाल में परेशानी होती थी। इसके लिए उन्होंने कैंप निवासी मीरा पति किशोर यादव (37 साल) को नौकरी पर रखा। मीरा ने कुछ तो ठीक काम किया, उसके बाद सूना मकान पाकर वो घर की अलमारी में रखे पैसे चोरी करने लगी। अनु पी को नौकरानी पर शक हुआ। उसने उसे कुछ कहा नहीं और चुपके से घर की अलमारी के आगे सीसीटीवी कैमरा लगा दिया। जैसे ही नौकरानी ने आलमारी खोलकर चोरी की तो बीएसपी कर्मी के मोबाइल में नोटिफिकेशन आ गया और उसने उसकी पूरी करतूत देख ली।
अनु पी ने बताया कि उसने चोरी पकड़ने के लिए घर में रखी 200 और 500 रुपए की नोट का सीरियल नंबर भी लिखकर रखा था। सीसीटीवी कैमरे में चोरी का विडियो देखने के बाद वो घर आई और जब आलमारी में रखे रुपए की गिनती तो उसमें से 500-500 रुपए के नोट गायब थे। पुलिस ने उन सीरियल नंबर की नोट भी केयर टेकर मीरा यादव के पास से जब्त कर लिए हैं। केयर टेकर ने बताया कि उसने कुल 8500 रुपए चोरी किए हैं। सोमवार को जो एक हजार रुपए चोरी किए थे। उसमें से एक 500 रुपए का नोट अपने मोबाइल कवर के अंदर से निकालकर दिया। दूसरा 500 रुपए का नोट अपने पति किशोर यादव को देना बताया।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024