BREAKING : जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान नवजात की मौत, स्वजन ने स्वास्थ्यकर्मियों पर लगाए लापरवाही के आरोप
दंतेवाड़ा – दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में मंगलवार को प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई। स्वजन ने अस्पताल में पदस्थ चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों पर लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के कटेकल्याण ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत तुमकपाल की प्रमिला पोडियाम को प्रसव वेदना होने के बाद जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। मंगलवार दोपहर दो बजे डिलवरी हुई तो बच्चा मृत था। स्वजन का आरोप है कि गर्भवती प्रमिला के इलाज के लिए स्वास्थ्यकर्मियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। स्वजन ने नवजात की मौत के लिए चिकित्सकों और नर्सो को जिम्मेदार बताया। प्रसूता की चाची बनिता लेकामी ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों के ध्यान नहीं देने की वजह से बच्चे की मौत हुई है। बता दें कि इससे पहले भी दंतेवाड़ा जिला अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगे है।
नवजात की मौत मामले में सीएचएमओ संजय बासक ने कहा कि बच्चे की मौत गर्भ में ही हो गई थी। चिकित्सक और नर्सो की ओर से कोई लापरवाही नहीं बरती गई है। स्वजनों के आरोप के बाद अन्य चिकित्सकों से भी जांच करवाई गई है।