BREAKING : 6 वर्षीय मासूम बच्चे को करैत सांप ने डस, मौत

जगदलपु। परपा थाना क्षेत्र के नैनमुर में रहने वाले एक 6 वर्षीय मासूम बच्चे को सोने के दौरान एक करैत सांप ने डस लिया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने सांप को डिब्बे में पकडक़र रखा है। परिजनों ने बताया कि रात को परपा थाना क्षेत्र के ग्राम नैनमुर में रहने वाले साधुराम के 6 वर्षीय बेटा दिनेश अपनी मां बसंती के साथ पलंग पर सो रहा था, तभीअचानक एक करैत सांप ने बच्चे के कमर में डस लिया, जिसके बाद बच्चे ने शोर मचाया।
बच्चे की मां ने इसकी जानकारी पति के साथ ही घरवालों को दी। परिजनों ने सबसे पहले सांप को पकडक़र उसे डिब्बे में भरने के साथ ही बच्चे को 112 डायल में लेकर मेकाज पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया।
