December 22, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
बच्चों को वर्चुअल वर्ल्ड नहीं,फिजिकल वर्ल्ड में रखें माता-पिता : निगम आयुक्त आशुतोष पांडेयवित्त मंत्री सीतारमण ले रहीं GST परिषद की बैठक, कई विषयों पर हो रही चर्चाहेडमास्टर को पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपयेआरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्यासुशासन सप्ताह अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजितअपराधियों के बुलंद हौसले: चाकूबाजी के बाद सोशल मीडिया पर धमकीव्यक्तित्व विकास में सहायक है शिक्षा : लक्ष्मी राजवाड़ेजीवन में आगे बढ़ने के लिए सीखना जरूरी है : राज्यपाल डेकामुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 40 जोड़ों का होगा सामुहिक विवाहतोता तस्करी का आरोपी गिरफ्तार
मनोरंजन

Box Office: ‘सुई धागा’ की कमाई में फिर उछाल, कुल कमाई 70 करोड़ पार

मध्यप्रदेश में सिनेमाघरों की हड़ताल के चलते भी थोड़ा नुकसान हुआ।

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘सुई धागा- मेड इन इंडिया’ ने अपनी रिलीज़ के दूसरे वीकेंड में नौ करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है। फिल्म पहले हफ़्ते में अंत में थोड़ी कमजोर पड़ रही थी लेकिन फिर मजबूत हो गई है।
शरत कटारिया के निर्देशन में बनी ‘सुई धागा’ ने दूसरे रविवार को चार करोड़ 35 लाख रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म की कुल कमाई अब 71 करोड़ 70 लाख रुपए हो गई है। सुई धागा ने आठ करोड़ 30 लाख रुपए से ओपनिंग ली थी और पहले वीकेंड पर 36 करोड़ 60 लाख रुपए का कलेक्शन किया था।
अभी यह 1100 स्क्रीन्स पर लगी हुई है। इस फिल्म ने पहले हफ़्ते में 62 करोड़ 50 लाख रुपए का कलेक्शन किया जबकि दूसरे वीकेंड में फिल्म को नौ करोड़ 20 लाख रुपए की कमाई हुई। मध्यप्रदेश में सिनेमाघरों की हड़ताल के चलते भी थोड़ा नुकसान हुआ।
‘सुई धागा’ बुनकरों और ख़ास कर स्वदेशी की अवधारणा को भी आगे बढ़ा रही थी, जिसका आह्वान हमेशा महात्मा गांधी ने किया था। बापू के बर्थडे पर फिल्म को 11 करोड़ 75 लाख रुपए का नजराना मिला। देश में हस्तशिल्प और बुनकरी की खस्ता होती हालत और स्वदेशी की अवधारण को एक कहानी के जरिये सामने लाया गया है । सुई धागा पति-पत्नी की कहानी है, जो खुदके बिजनेस की शुरुआत करते हैं। मौजी छोटी-मोटी नौकरी करता है और कई बार अपने मालिक से अपमानित होता है। वहीं, ममता हाउसवाइफ है। ममता पति के अपमान से काफी परेशान हो जाती है और उसे नौकरी छोड़कर खुद का काम करने की राय देती है। मौजी नौकरी छोड़ देता है और सिलाई का बिजनेस शुरू करता है जिसमें ममता भी उसकी मदद करती है। धीरे-धीरे यह बिजनेस बढ़ता है और सफल होने लगता है। इस फिल्म पर सभी तरह के खर्च मिला कर 25 से 30 करोड़ रुपए की लागत आई है।
इस बीच राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री’ को छठे हफ़्ते में भी दर्शक मिल रहे हैं। फिल्म ने इस रविवार को 61 लाख रुपए की कमाई की और अब कुल कलेक्शन 129 करोड़ 21 लाख रुपए हो गया है।

gramyatracg

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close