विश्व रेडक्रॉस दिवस पर रक्तदान

बलौदाबाजार (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये।कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर इस वर्ष भी 8 मई 2025 को जिले में रेड क्रॉस दिवस मनाया गया।
जिला रेडक्रॉस समिति के तत्वावधान में एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय नगर भवन में किया गया, जिसमें सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार वर्मा सहित डॉक्टरों एवं चिकित्सा स्टाफ, विद्यार्थियों ,शिक्षकों और युवा वर्ग ने अपना रक्तदान किया। शिविर में कुल 21 यूनिट रक्त दान में मिली। तीन महिलाओं ने भी रक्तदान किया।
जिला रेड क्रॉस समिति के माध्यम से ही पुलिस के पेट्रोलिंग स्टाफ को 10 नग प्राथमिक उपचार किट (फर्स्ट एड ) वितरित किया गया। जिसका उपयोग सड़क दुर्घटना में किसी घायल को प्राथमिक उपचार देने में किया जाएगा । पूर्व में पेट्रोलिंग स्टाफ को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण भी दिया गया है।
उक्त दिवस को मनाते हुए जिला रेडक्रॉस समिति ने टीबी का उपचार ले रहे 43 नए टीबी मरीजों को अतिरिक्त पोषण आहार सहायता देने का भी निश्चय करते हुए आज इस कड़ी में आज 10 मरीजों को फ़ूड बास्केट वितरित किया ।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार वर्मा सहित जिला रेडक्रॉस समिति के चेयरमैन अरविंद शुक्ला ,सदस्य बुधराम अग्रवाल,मोरध्वज श्रीवास्तव, सहित नगर के गणमान्य नागरिक शालीन शुक्ला उपस्थित रहे।