भाजयुमो जिला महामंत्री और वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन दीपदान और अन्य कार्यक्रम में हुए शामिल
कोरबा। भाजयुमो जिला महामंत्री और वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन इमलीडुग्गु वार्ड में आयोजित दीपदान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर उन्होंने सभी को पूर्णिमा और दीप दान की बधाई और शुभकामनायें दी।
इसी तरह पार्षद श्री देवांगन श्रीमद भागवत कथा में शामिल हुए। जहाँ उन्हींने व्यासपीठ को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद श्री देवांगन रक्तदान कार्यक्रम में शामिल हुए। जहाँ उन्होंने रक्त दान कर रहे युवाओं की सरहाना करते हुए कहा की सबसे बड़ा दान रक्तदान होता है। आप सभी समाज के लिए बहुत बड़ा कार्य कर रहे हैँ। आप लोगों के सहयोग से बहुत सारे जरूरत मंदो को नया जीवन मिलता है।
श्री देवांगन के साथ हितानंद अग्रवाल , देवेंद्र पांडेय,विकास अग्रवाल, रवि महराज, रवि चंदेल ,कमलेश यादव सुशील पांडेय, रामकुमार राठौर,नरेंद्र गोस्वामी,पुरुषोत्तम शर्मा, राकेश सागरमल, सुफल दास, कैलाश दास सुर्या यादव,कमल यादव, गुड्डा महराज,जीवन द्विवेदी, राजा महराज, भोलू नेताम, नागेश राजपूत,कुलदीप यादव, लल्लू विश्वकर्मा , राधे सारथी, मोहन यादव, प्रदीप बसोर, सुरज बंजारे , राजेश पटेल, सुरेश विश्वकर्मा,लक्ष चतुर्वेदी, अश्वनी यादव,श्रम सेवा भू स्थापित कामगार संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र पटेल
सदस्य, भूपेंद्र पटेल लक्ष्मण पटेल अशोक पटेल गोविंद सारथी देसू पटेल
विजय डॉक्टर विष्णु पटेल लक्ष्मण पटेल सुरेंद्र पटेल शैलेंद भी उपस्थित रहे।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024