March 12, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
बालको के ‘उन्नति उत्सव’ कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान के लिए महिलाओं का सम्मानहोली पर जुमे की नमाज के समय में बदलाव, छग वक्फ बोर्ड का बड़ा फैसलाआमापाली गांव में अवैध बोर खुदाई, दो बोरवेल वाहन जब्तपंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान भिड़े भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता…CGPSC प्रीलिम्स 2024 का रिजल्ट जारी, 3737 अभ्यर्थी मेंस के लिए क्वालीफाईअंधेरे में जीवन बिता रहे ग्रामीणों को अब लालटेन से मिली छुटकारारायपुर में कार सवार युवकों से करोड़ों की नगदी बरामद, हवाला का शक14 मार्च को मदिरा दुकान रहेगा बंदभारतीय सेना में भर्ती की अधिसूचना जारीसतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए फील्ड में सही तरीके से लागू करना है : संभागायुक्त
छत्तीसगढ़

भाजपा उरगा मंडल की विस्तारित मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

 

आज दिनांक 27।07।24 को भारतीय जनता पार्टी उरगा मंडल की विस्तारित मंडल कार्यसमिति की बैठक पार्षद व नगर निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य व मण्डल अध्यक्ष कुलसिंग कँवर के अध्यक्षता में ग्राम पंचायत भवन सेमीपाली में सम्पन्न हुआ।

बैठक में संगठन के निर्देशानुसार भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपती मुर्मू जी द्वारा 27 जून 2024 को संसद में दिए गए अभिभाषण का सारांश मंडल महामंत्री हरीश साहू द्वारा पढ़ कर सुनाया गया। माननीय नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधनमंत्री बनने पर बधाई प्रस्तावना मंडल की पूर्व अध्यक्ष अविनाश कँवर ने पढ़ कर सुनाया व मंडल अध्यक्ष कुलसिंग कँवर ने सभी कार्यकर्ताओ को आगामी कार्ययोजना की जानकारी प्रदान किया, बैठक का कुशल संचालन युवा मोर्चा मंडल किशन साव द्वारा किया गया।

बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित नगर निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को देश व प्रदेश डबल इंजिन की सरकार बनने पर शुभकामनाएं प्रेसित किया और प्रदेश व केंद्र सरकार की उपलब्धियों को साझा किया साथ ही आगामी त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सहभागिता रखते हुए अपने विचारधारा के लोगो को चुनाव जीतने हेतु प्रेरित किया।

बैठक में प्रमुख रूप से नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता ओमप्रकाश जालान, भाजपा उरगा मंडल अध्यक्ष कुलसिंग कँवर,पूर्व मंडल अध्यक्ष अविनाश कँवर ,मंडल महामंत्री हरीश साहू,मनोज धिरहे,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष किशन साव,अजय कँवर,कमलेश अनंत,रोहित सोनवानी,डेविड केशरिया,श्रवण पाटले,तामेश्वर साहू,राजेश सक्सेना,रामचरण राजवाड़े,बहोरन यादव,प्रतिमा सोनवानी,दुर्गा देवी,बोधन दास, जनार्दन कँवर, रामनिरंजन जेशवाल, प्रदीप राव व मंडल के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close