February 24, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
नापतौल इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB की कार्रवाईशिवरात्रि में उज्जैन के महाकाल के रूप में होगा सोमेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगारआर्य समाज के नाम का इस्तेमाल कर अवैध रूप से विवाह कराने वाले सस्थानों को हाईकोर्ट का नोटिसठगी का शिकार होते नंबर 1930 पर करें कॉलदो सड़क हादसे, 8 श्रद्धालुओं की मौत, तीन घायल; महाकुंभ से लौटरहे थेविधानसभा में रमन सिंह से मिले ओपी चौधरीसड़क हादसे में बाइक सवार की मौतBREAKING: महाकुंभ में महिलाओं के नहाते हुए का वीडियो बेचा..पुलिस ने 113 लोगों को किया चिन्हितमहा रुद्राभिषेक कि तैयारी पूर्ण शिवरात्रि के दिन निकलेगी भगवान शंकर कि बारातछत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से
छत्तीसगढ़

भाजपा रायपुर शहर जिला नवनियुक्त जिला अध्यक्ष 14 जनवरी करेंगे शपथ ग्रहण

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ संगठन द्वारा नव जिला अध्यक्षों की घोषणा गत 5 जनवरी की गई रायपुर शहर जिला के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के रूप में कमान संभालेंगे वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश सिंह ठाकुर को जिला अध्यक्ष का दायित्व प्रदान किया गया रमेश सिंह ठाकुर पूर्व में 3 बार नगर निगम रायपुर में पार्षद रहे और रायपुर शहर जिला के महामंत्री जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन किया अनुभव और समर्पण के आधार पर इस बार छत्तीसगढ़ भाजपा ने उन्हें राजधानी रायपुर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया रमेश सिंह ठाकुर 14 जनवरी को रायपुर शहर जिला के अध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे उनके शपथ ग्रहण कार्यक्रम को गौरवपूर्ण बनाने आज जिला भाजपा कार्यालय में आवश्यक बैठक आहूत की गई जिसमें रमेश ठाकुर के पदभार और शपथ ग्रहण कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई ।

इस अवसर पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के अलावा निवर्तमान जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल और एन.जी.ओ. प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सुरेंद्र पाटनी मंच पर उपस्थित थे नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने उपस्थित जिला पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार जो मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को आज राजधानी के जिला अध्यक्ष का महत्वपूर्ण दायित्व प्रदान किया गया जब भाजपा का झंडा उठाया था तब सोचा भी नहीं था कि यहां तक पहुंचेंगे पर यह भाजपा में ही सम्बन्ध है जहां प्रत्येक कार्यकर्ता को उचित प्रतिसाद प्राप्त होता है  एक कार्यकर्ता से लेकर जिला अध्यक्ष तक के सफर में भाजपा के हर कार्यकर्ता ने हरसंभव सहयोग दिया और उसी का प्रतिफल है कि आज मैं यहां आपके सामने जिला अध्यक्ष जैस महत्वपूर्ण दायित्व के साथ आपको संबोधित कर रहा हूं हम सभी ने मिलकर 2 महत्वपूर्ण चुनाव सफलता पूर्वक संपन्न किए जिला अध्यक्ष रहे जयंती पटेल के नेतृत्व में हमने विधानसभा और लोकसभा चुनाव सहित सदस्यता अभियान में भी ऐतिहासिक सफलता हासिल की जो अपने आप में नव कीर्तिमान है उसी प्रकार अब हमारे सामने नगरीय निकाय चुनाव है और मैं आप सभी के माध्यम से आश्वस्त हूं कि मिलकर लड़ेंगे और रायपुर नगर निगम में 70 वार्डो सहित भाजपा का महापौर रिकॉर्ड मतों से विराजमान होगा ।

पूर्व जिला अध्यक्ष जयंती पटेल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी जिला पदाधिकारियों , मंडल अध्यक्षों और मोर्चा प्रकोष्ठ ने मुझे अध्यक्ष के रूप में लगभग  800 दिन भरपूर सहयोग दिया और आप सभी के सहयोग से हमने कई आंदोलन किए धरना दिया मन की बात जैसे रचनात्मक कार्य भी किए ऐसे कुल मिला कर आप सभी के सहयोग से लगभग 3500 कार्यक्रम किए एवं इन सभी कार्यक्रमों में आप सभी के सहयोग हेतु मै आपका आभार प्रदर्शन करता हूं साधुवाद देता हूं आपके अथक परिश्रम के सफलतम परिणाम आज प्रत्यक्ष प्रदर्शित है हमने रायपुर की चारों विधानसभा जितने का रिकॉर्ड और लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतों की विजयश्री का कीर्तिमान स्थापित किया अब हम सभी मिलकर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर जी को भरपूर सहयोग करेंगे और आगामी नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा रमेश भैया के नेतृत्व में भाजपा का परचम लहराएंगे 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन रमेश सिंह ठाकुर जी शपथ ग्रहण और पदभार ग्रहण करेंगे जिसे हम उनके निवास से लेकर जिला कार्यालय एकात्म परिसर तक रैली के तौर पर लेकर आयेंगे जगह जगह उनका स्वागत भी किया जाएगा इसी तैयारियों को मद्देनजर रखते हुए आज की बैठक आहूत की गई है आप सभी पदाधिकारियों पर शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की जिम्मेदारी है  ।

मंच पर उपस्थित प्रदेश एनजीओ प्रकोष्ठ के संयोजक सुरेंद्र पाटनी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया नवनियुक्त जिला अध्यक्ष और मंडल अध्यक्षों को नव दायित्व हेतु बधाई संदेश प्रेषित किया उन्होंने कहा कि आप सभी के ऊपर राजधानी रायपुर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है रायपुर से ही पूरे प्रदेश का दशा दिशा तय होगी हम आशान्वित हैं कि नई टीम के साथ पुनः सफलता के कीर्तिमान स्थापित किए जाएंगे ।

आज आहूत बैठक में मंच संचालन खेमकुमार सेन द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष गोपी साहू द्वारा किया गया एकात्म परिसर में आहूत बैठक में विशेष रूप से जिला उपाध्यक्ष आशु चंद्रवंशी , अकबर अली , शैलेन्द्री परगनिहा , मनीषा चंद्राकर , जिला मंत्री संजय तिवारी , अमित मैशेरी शाह , तुषार चोपड़ा , कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल , एवं सभी नवनियुक्त 20 मंडल अध्यक्ष ……. सहित अन्य विशिष्ट कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close