April 21, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से 3 लोगों की मौतआइसक्रीम फैक्ट्री के फैक्ट्री संचालक सहित चार आरोपी गिरफ्तारछत्तीसगढ़ के लोगों के व्यवहार से काफी खुश नजर आए वॉलीवुड कलाकार असरानीघायल बाघ का जंगल सफारी में इलाज जारी, बाघ के जल्द स्वस्थ होने की उम्मीदरतनपुर में 31 बटुकों का भव्य उपनयन संस्कार सम्पन्नप्रयागराज में महाकुंभ स्नान के दौरान लापता हुए 75 वर्षीय बुजुर्ग की तलाश जारीशोक संतृप्त परिजनों से मिलकर सांसद ने बंधाया ढांढसमोर दुआर साय सरकार के तहत आवास सर्वेक्षण जारी, हितग्राहियों के घर पहुंचकर जनप्रतिनिधि कर रहे सर्वेक्षणनवगुरुकुल में प्रवेश प्रारंभ फ्री टेक्नोलॉजी और बिजनेस एजुकेशन कोर्स के लिए आवासीय प्रशिक्षण 18 से 21 महीने तकवन मंत्री श्री कश्यप ने किया केन्द्रीय प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण
छत्तीसगढ़

दंतेवाड़ा उपचुनाव की तैयारियों में जुटे भाजपा औऱ कांग्रेस

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने केंद्रीय नेताओं को बुलाने की तैयारी शुरू कर दी है। 10 सितंबर के बाद केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय नेताओं का दौरा शुरू होगा। दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए सात सिंतबर तक नामांकन पत्र की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद भाजपा संगठन प्रचार अभियान में तेजी लाएगा।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की सभा दंतेवाड़ा में हो सकती है। हालांकि इनका कार्यक्रम अभी फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन जिस तरह से भाजपा ने राष्ट्रवाद को देशभर में उभारा है। ऐसे में अमित शाह और राजनाथ की रैली से वोटरों को अपने पक्ष में करने की कोशिश की जा सकती है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं का दौरा पूरा
दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने बस्तर के नेताओं की फौज को मैदान में उतारा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, चंदन यादव सहित अन्य नेताओं ने तीन दिन में दंतेवाड़ा में रह कर उपचुनाव की रूपरेखा तैयार की। वहां एक-एक नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव सहित अन्य आला नेताओं की सभा दस सितंबर के बाद आयोजित की जाएगी। उपचुनाव में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं का कम ही दौरा होता है। ऐसे में राहुल गांधी या किसी अन्य नेता की सभा का अभी प्लान कांग्रेस कमेटी को नहीं मिला है।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close