August 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
कोरबा में भू-माफिया का नया खेल! कूट रचना कर हड़प रहा है गैर-आदिवासी की जमीन, तीन FIR के बाद भी बेलगाम चेतन चौधरीकेंद्रीय जलशक्ति मंत्री से मिले सीएम साय, बोधघाट परियोजना पर हुई चर्चाकोरबा : महिला मंडल सेवा समिति द्वारा पंडित रविशंकर शुक्ल नगर मे सावन उत्सव की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्नपीएम मोदी कल करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि के 20वीं किश्त का अंतरणपीएम मोदी से मिले सीएम साय, ‘अमृत रजत महोत्सव’ में शामिल होने का दिया न्यौता30 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तारशिकारियों के जाल में फंसकर नर हाथी की मौत…शिक्षक की धारदार हथियार से हत्याकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले CM साय‘राधे-राधे’ कहने पर नर्सरी की छात्रा को पीटा, मुंह पर टेप चिपकाया, प्रिंसिपल गिरफ्तार
मनोरंजन

बर्थडे स्पेशल: काम ढूंढने के लिए सड़क पर ही सो जाते थे अनुराग कश्यप

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

डॉयरेक्टर अनुराग कश्यप का आज बर्थडे है। अनुराग का जन्म 10 सितंबर 1972 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ था। अनुराग फिर 1993 में मुंबई आ गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुराग जब मुंबई आए थे, तब उनके जेब में 5 से 6 हजार रुपये पड़े थे। मुंबई शहर में पहले 8-9 महीने वह काफी परेशान रहे। इस दौरान उन्हें सड़कों पर भी सोना पड़ा और काम की खोज में भटकना भी पड़ा। तब कहीं जाकर उनको पृथ्वी थिएटर में काम मिला। लेकिन उनका पहला प्ले आज तक पूरा नहीं हो सका, क्योंकि उस दौरान डायरेक्टर का निधन हो गया था।
बता दें कि अनुराग की कुछ फिल्मों की दीवानगी फैन्स में काफी जबरदस्त है। ब्लैक फ्राइडे (2007), देव डी (2009), गुलाल (2009), गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012), बॉम्बे टॉकीज (2013), अग्ली (2014), बॉम्बे वेलवेट (2015), रमन राघव 2.0 (2016) जैसी उनकी फिल्मों को फैन्स खूब पसंद करते हैं।
कुछ ऐसी है पर्सनल लाइफ…
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2 शादियों के बाद अब अनुराग को शुभा शेट्टी से प्यार हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभा, अनुराग से 22 साल छोटी हैं। खबरें हैं कि शुभ्रा ने ‘फैंटम फिल्म्स’ ज्वाइन की थी और इसी के बाद से दोनों में नजदीकियां बढ़ने लग गई थी। बता दें कि अनुराग ने पहली शादी फिल्म एडिटर आरती बजाज से की थी, 2009 में उनसे तलाक हो गया था। वहीं दूसरी शादी अनुराग ने कल्कि कोचलिन से की थी, जिनसे उनका तलाक 2015 में हो गया था।

Related Articles

Check Also
Close