टीम आगाज़ इंडिया ने विपरीत मौसम में भी बिलासपुर में जरूरतमंदों को बांटा निःशुल्क भोजन

बिलासपुर(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। – आज, शुक्रवार को, टीम आगाज़ इंडिया ने बिलासपुर में प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के बावजूद जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क भोजन वितरित किया। टीम के सदस्यों ने विपरीत परिस्थितियों में भी सक्रियता दिखाते हुए शहर भर में घूम-घूम कर ऐसे लोगों की पहचान की जिन्हें भोजन की आवश्यकता थी, और उन्हें भोजन उपलब्ध कराया।
इस मानवीय पहल में आगाज़ इंडिया के संस्थापक और संरक्षक श्री खालिद खान के साथ-साथ पवन कुमार, आकांक्षा शर्मा, सिमरन निराला, शाहीन निशा और शाहरुख़ अली जैसे प्रमुख सदस्य शामिल रहे। टीम ने न केवल निर्धारित स्थानों पर बल्कि जहाँ भी कोई जरूरतमंद दिखा, वहीं उन्हें भोजन परोसा।
टीम आगाज़ इंडिया के इस प्रयास ने एक बार फिर साबित कर दिया कि समाज सेवा के प्रति उनका समर्पण अटूट है, भले ही मौसम की चुनौतियां कितनी भी बड़ी क्यों न हों।
संस्था से जुड़ने और सहयोग करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करे
8602228777
7000388279