Bilaspur Crime : युवकों ने सौंतेले भाई की कर दी हत्या, सूचना पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर, जांच की तो हत्या का मामला सामने आया
बिलासपुर- सकरी थाना के ग्राम गिरधौना में युवकों ने सौंतेले भाई की हत्या कर उसकी लाश तालाब में फेंक दी। पिता की सूचना पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच की तो हत्या का मामला सामने आया। पुलिस ने शवकब्जे में लेकर हत्यारों की तलाश कर रही है। ग्राम चितावर में रहने वाले चमरु बिंझवार की ग्राम गिरधौना में जमीन है। उनकी पहली पत्नी के बेटे गिरधौना में रहते हैं। बेटा संतोष जमीन बंटवारे के लिए आए दिन विवाद करता। इसके कारण चमरु अपनी दूसरी पत्नी और तीन बच्चों को लेकर चितावर में रहते हैं। चमरु ने पुलिस को बताया कि रविवार को उनका मंझला बेटा कार्तिक सामान खरीदने के लिए गिरधौना गया था। इसके बाद देर रात तक वह गांव नहीं लौटा।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024