July 6, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
PM मोदी ने दलाई लामा को दी जन्मदिन की बधाईसावन महीने के प्रथम सोमवार 14 को भोरमदेव पदयात्रा का होगा भव्य आयोजनCM विष्णुदेव साय कल मैनपाट दौरे परछत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनीसचिन पायलट रायपुर पहुंचेलाखों की ठगी करने वाला आरोपी मिथलेश साहू झारखंड से गिरफ्तारABVP के लंबे संघर्ष का फल: गवर्नमेंट ई.वी.पी.जी. महाविद्यालय कोरबा में छात्रावास शुरू, जिलासंयोजक निहाल सोनी ने दी शुभकामनाएंबालकोनगर में आयोजित भगवान जगन्नाथ बहुड़ा यात्रा उत्सव में उमड़े भक्तजनसूर्यघर मुफ्त बिजली योजना : ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के आम नागरिकों की जिंदगी में ला रहा बड़ा बदलावसंसदीय पत्रकार लोकतंत्र की आवाज़ जनता तक पहुंचाने की अहम कड़ी: मुख्यमंत्री साय
नेशनल

Big Breaking – एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद में उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त, बचाव अभियान जारी

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद में उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त, बचाव अभियान जारी

अहमदाबाद, गुजरात: एयर इंडिया के बी787 विमान (VT-ANB), जो उड़ान संख्या AI-171 पर अहमदाबाद से रवाना हुआ था, उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें दो पायलट और 10 केबिन क्रू सदस्य शामिल थे। इस विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल संभाल रहे थे और उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर सह-पायलट के रूप में मौजूद थे। यह जानकारी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने पुष्टि की है।

दुर्घटना की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन, अग्निशमन विभाग और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गई हैं। घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसे में कितने लोगों को चोटें आई हैं या किसी की मृत्यु हुई है।

DGCA और एयर इंडिया की टीमें स्थिति की जांच कर रही हैं। स्थानीय अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। यह हादसा देश की नागरिक उड्डयन सुरक्षा पर एक गंभीर सवाल भी खड़ा करता है।
स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close