December 4, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
लोमेश मण्डावी के नायब तहसीलदार के पद में चयन होने पर वनांचल में हर्ष व्याप्तसेना भर्ती रैली 04 से 12 दिसम्बर 2024 तक रायगढ़ रैली में शामिल होंगे 8556 युवाछत्तीसगढ़ में भूकंप के तेज झटके, बस्तर संभाग के कई जिलों में महसूस किए गएमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर शासकीय मेडिकल कालेजों में वित्तीय सुधारों की दिशा में बड़ा कदमछात्राओं ने राज्यपाल डेका को दी असम-नागालैंड राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएँकोरबा SECL कुसमुंडा के खदानों में गुणवत्ताहीन कोयला सप्लाई करने का ख़रीदारों ने लगाया आरोप, चल रहा कोल सैम्पलिंग का खेल या साजिश….छत्तीसगढ़ विधानसभा के चतुर्थ सत्र हेतु जिले में नोडल अधिकारी नियुक्तसमस्त विकासखण्डों में 05 दिसंबर को होगा विकासखण्ड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगितामुख्यमंत्री ने जिले के हितग्राहियों को वितरित किए विभिन्न योजनाओं की सहायता राशि व उपकरणमहाप्रभु जगन्नाथ के प्रति जितना स्नेह ओडिशा के लोगों में है उतना ही अनुराग छत्तीसगढ़ में भी: मुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़

बड़ी कार्रवाई, 150 बल्क लीटर महुआ शराब व 14.400 ब.ली. देशी मदिरा जब्त

2600 कि.ग्रा.महुआ लाहन को किया गया नष्ट

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बलौदाबाजार । कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी एल.के.गायकवाड़ के मार्गदर्शन में आज ग्राम-खैरी में भारी मात्रा में अवैध मदिरा की सूचना पर जिला आबकारी विभाग की दल एवं संभागीय उड़नदस्ता रायपुर के साथ संयुक्त रूप से खैरी नाला के किनारे झाड़ियों के बीच दबिश दी गई। मौके पर 4 चढ़ी हुई भठ्ठी एवं 100 ली. महुआ मदिरा तथा एक अन्य जगह पर 50 ली. महुआ मदिरा कुल 150.00 ली. की जप्ती की कार्यवाही की गई। साथ ही 65 बोरियों में मदिरा निर्माण के लिये तैयार लाहन कुल 2600 कि.ग्रा. का नष्टीकरण किया गया।

इसी तरह 26 अगस्त शुष्क दिवस को संयुक्त दल द्वारा थाना भाटापारा ग्रामीण अंतर्गत ग्राम कड़ार में 80 पाव कुल 14.400 ब.ली. नॉन ड्यूटी पेड देशी मदिरा मसाला आरोपी डूमन कुमार के कब्जे से बरामद किया गया व इसके साथ ही अवैध विक्रय के 3 प्रकरण एवं अवैध रूप से मदिरापान की सुविधा उपलब्ध कराये पाये जाने पर 4 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रकरण कायम किया गया। उक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मनराखन नेताम, जलेश सिंह, मोतिन बंजारे, दिनेश कुमार साहू, देवनंदन,आबकारी मुख्य आरक्षक मदन ध्रुव, सूर्यकांत वर्मा, राधागिरी गोस्वामी, मिर्जा जफर बेग, देवी प्रसाद तिवारी नगर सैनिक दुर्गेशवरी कुर्रे, चिंतामणी डहरिया, राजकुमारी पैंकरा, शीतल यादव, कमल वर्मा साथ ही संभागीय उड़नदस्ता रायपुर से आबकारी उपनिरीक्षक के.के. देवांगन, आरक्षक जयप्रकाश बांधे, विजय वर्मा, महेश साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close