छत्तीसगढ़
Bhilai Steel Plant : गैस सप्लाई लाइन में भयावह विस्फोट, 17 लोग झुलसे | Video देखें
एशिया के सबसे बड़े स्टील प्लांट भिलाई इस्पात संयंत्र में मंगलवार को फिर हादसा हुआ है। प्लांट के अंदर कोक ओवन में गैस सप्लाई लाइन में विस्फोट हुआ जिसके चलते 11 लोग झुलस गए। सभी लोग विस्फोट के समय कार्य स्थल पर मौजूद थे। भिलाई इस्पात संयंत्र के बैटरी नंबर 11 गैस पाइप लाइन काम चल रहा था कि तभी अचानक आग लगा गई। इसमें लगभग 17 लोग भीषण आग से बुरी तरह झुलसे गये है। सभी घायलों को सेक्टर नौ अस्पताल मे घायल अवस्था में भर्ती किया गया है।
जानकारी के मुताबिक भिलाई इस्पात संयंत्र में दुर्घटना कोको ओवन में गैस सप्लाई लाईन मे विस्फोट 11 लोग थे। पता चला है कि e md के expert gruop द्वारा यह कार्य किया जा रहा था पहला ग्रुप nut bolt खोल कर यह कार्य दूसरे gruop को सौंपा था । सारा कार्य चलती लाइन में हो रहा था तथा इस कार्य को अति अनुभवी कार्मिको द्वारा किया जा रहा था । प्लेट खोलने के दौरान यह हादसा हुआ । बीएसपी के आला अधिकारी व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं।