BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह AIMS में भर्ती ….
स्वाईन फ्लू के बाद कराया गया अस्पताल में भर्ती … डाक्टरों की निगरानी में इलाज जारी
रायपुर 16 जनवरी 2019। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को स्वाईन फ्लू हो गया है। अमित शाह को डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। दरअसल राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद से ही अमित शाह की तबीयत खराब चल रही थी। हालांकि तबीयत खराब होने के बावजूद मंगलवार को वो अहमदाबाद गये थे और वहां पूजा अर्चना की थी।
स्वाइन फ्लू होने की जानकारी खुद अमित शाह ने ट्वीट कर दी है। अमित शाह ने लिखा है, उन्हें स्वाईन फ्लू हो गया है, लेकिन वो जल्द ही ठीक हो जायेंगे।
मुझे स्वाइन फ्लू हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है। ईश्वर की कृपा, आप सभी के प्रेम और शुभकामनाओं से शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा।
— Amit Shah (@AmitShah) January 16, 2019
उसके बाद उन्हें अब दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है।