कोरबा – मनमानी के लिए मशहूर बालको अब बदसलूकी पर उतर आया है। मामला इस बार श्रमिको के साथ बदसलूकी से जुड़ा हुआ है श्रमिक अपनी समस्याओं और मांगो को लेकर बालको के गेस्ट हाउस पहुंचे थे यहां पहले से राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एम. वेंकटेशन पहुंचे हुए थे। आरोप है कि इस दौरान पहुंचे श्रमिकों को गेट पर रोककर न केवल बालको के सुरक्षाकर्मियों ने बदसलूकी की बल्कि उनके आवेदन को भी लूटकर फाड़ दिया। किसी तरह अध्यक्ष से मिलने की आस में श्रमिक गेट पर ही खड़े रहे और उनका इंतजार किया। अपने कार्यक्रम के उपरांत लौट रहे अध्यक्ष एम वेंकटेशन की नज़र जब श्रमिकों पर पड़ी तो उन्होंने उनसे मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी बालको में कराए जा रहे श्रमिक विरोधी कार्यों को सुनने के बाद कॉरपोरेट अफ़ेयर हेड अवतार सिंह तिलमिला उठे और श्रमिकों को ही झूठा बताने लगे इसके बाद एम वेंकटेशन को मामला समझते देर नहीं लगी और उन्होंने मौके पर ही बालको के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई बाद में श्रमिकों को मिलकर विस्तार से अपनी समस्या लिखकर देने कहा है, साथ अपना विजिटिंग कार्ड देते हुए उनको पर्सनल नंबर भी कार्ड के पीछे लिखकर दिया है। अब देखना होगा कि 12 जुलाई की सुबह जिला प्रशासन और सार्वजनिक उपक्रमों के साथ होने वाली बैठक में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष का रुख क्या होता है और इस मामले के बाद अब बालको सीईओ राजेश कुमार की अगली रणनीति क्या होगी।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024