“ए सगा बस्तरिहा” गीत का भव्य पोस्टर विमोचन, एएसपी दिनेश सिन्हा ने दी शुभकामनाएं..!

रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। छत्तीसगढ़ी संगीत प्रेमियों के लिए आज का दिन खास बन गया, जब एमएस म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी गीत “ए सगा बस्तरिहा” का विमोचन हुआ। इस शुभ अवसर पर कांकेर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती आकांक्षा सिन्हा (उप संचालक, कृषि विभाग) ने अपने निज निवास में गीत के पोस्टर का विधिवत अनावरण किया।इस अवसर पर एमएस म्यूजिक के ऑनर सेमेश सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
एएसपी दिनेश सिन्हा ने, एमएस म्यूजिक की टीम को उनके निरंतर सांस्कृतिक प्रयासों के लिए सराहना दी। “ए सगा बस्तरिहा” गीत के माध्यम से बस्तर अंचल की संस्कृति, बोली-बानी और भावनाओं को जीवंत रूप से प्रस्तुत किया गया है, जिसे दर्शकों से भरपूर स्नेह व सराहना मिल रही है।
एमएस म्यूजिक की टीम ने भी इस अवसर पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे आगे भी छत्तीसगढ़ी माटी की खुशबू से जुड़े गीतों को जनमानस तक पहुंचाने के अपने संकल्प पर कायम रहेंगे।
