August 31, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
महानदी जल विवाद सुलझाने को छत्तीसगढ़ और ओडिशा ने शुरू की पहलएग्रीस्टेक पोर्टल में 1 लाख 17 हजार 512 किसानों ने कराया कृषक पंजीयनकोरबा के श्वेता हॉस्पिटल में चमत्कारी देखभाल : प्रीमैच्योर बच्चे की सफल उपचार यात्रा ने रचा विश्वास का नया अध्यायजीवन दायिनी साथी फाउंडेशन” छत्तीसगढ़ ने सामाजिक सरोकार और बच्चों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक सराहनीय पहल कीमुख्यमंत्री साय ने नगर पालिका जशपुर को दिया बड़ा विकास उपहारबीजापुर बाढ़ में बही लड़कियों की लाश मिली, झाड़ियों से बरामदग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने शुरू होगा ‘दीदी के गोठ’ रेडियो कार्यक्रमकोरबा में 52 हाथियों का झुंड खेतों में घुसा,50 किसानों की फसल को नुकसानकोरबा डायल-112 चालकों की मांग, नियमित वेतन और सुविधाएंमुख्यमंत्री साय का स्वागत करने जवाहर नगर मंडल के पदाधिकारी बस से रवाना
छत्तीसगढ़

ASI का भ्रष्ट खेल उजागर: रिश्वत लेकर आरोपी को लौटाया जब्त मोबाइल, कोर्ट आदेश को दिखाया ठेंगा — शिकायत करने पर दी धमकी, ऑडियो वायरल

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ पुलिस की वर्दी पर एक बार फिर दाग लगा है। तखतपुर थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक (ASI) डी.के. मनहर पर रिश्वत लेकर आरोपी को जब्त मोबाइल लौटाने, कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाने, और शिकायतकर्ता को धमकाने जैसे संगीन आरोप लगे हैं।

इस पूरे मामले को उजागर किया है जिला एवं सत्र न्यायालय कोरबा की अधिवक्ता राशि सचदेवा ने, जिन्होंने पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को लिखित शिकायत सौंपते हुए तत्काल FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई  की मांग की है।

आरोपियों से जब्त मोबाइल लौटाया गया रिश्वत लेकर, कोर्ट आदेश की उड़ाई धज्जियां

शिकायत में उल्लेख है कि अपराध क्रमांक 496/2024 के तहत 3 आरोपियों को कॉपीराइट एक्ट और IPC की गंभीर धाराओं में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो महंगे मोबाइल—
📱 Vivo (IMEI: 862807067176813)
📱 iPhone 15 Pro (IMEI: 353554-8062293233)
जब्त किए थे।

सत्र न्यायालय ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि जब्त मोबाइल केवल सुपुर्दनाम आदेश और विधिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही लौटाए जाएं। लेकिन ASI डी.के. मनहर ने 4,000 की रिश्वत लेकर चुपचाप मोबाइल आरोपी को लौटा दिया।

यह केवल भ्रष्टाचार नहीं, बल्कि न्यायालय के आदेश की सरेआम अवमानना और पुलिसिया व्यवस्था का क्रिमिनल मिसयूज़ है।

शिकायत करने पर दी धमकी, ऑडियो सामने आया

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जब अधिवक्ता ने इस गैरकानूनी कार्रवाई की शिकायत की, तो ASI ने उल्टा धमकाना शुरू कर दिया। आरोप है कि उसने मोबाइल वापस लेने की धमकी दी।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़ के पास इस धमकी भरी बातचीत का पूरा ऑडियो सुरक्षित है, जिसे जरूरत पड़ने पर सार्वजनिक भी किया जा सकता है।

अब सवाल उठता है — क्या वर्दी के पीछे छुपे भ्र्ष्टाचारियों पर चलेगा डंडा ?

यह मामला सिर्फ एक ASI का नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की कार्यप्रणाली पर सवाल है—

  • क्या कानून के रक्षक ही अब भक्षक बनते जा रहे हैं ?
  • क्या न्यायालय के आदेशों का अब थाने में सौदा होता है ?
  • और क्या शिकायत करने पर धमकियां मिलेंगी ?

अधिवक्ता राशि सचदेवा ने डी.के. मनहर पर तत्काल FIR, निलंबन, और विभागीय जांच की मांग की है।

अब देखना ये है कि बिलासपुर पुलिस अधीक्षक इस गंभीर और संगीन मामले को कितनी संवेदनशीलता और निष्पक्षता से लेते हैं — या फिर यह भी एक और फाइल बनकर दराज़ में बंद हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close