November 22, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
बिलासपुर में सरकंडा थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग को तहसीलदार को पीटना पड़ा भारी, 50 से अधिक तहसीलदारों ने कलेक्टर और आईजी ऑफिस घेराश्रमिकों के लिए महंगाई भत्ता में वृद्धि, श्रम विभाग ने जारी किया संशोधित आदेशविकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओपी चौधरीक्या बीजेपी नेता नूतन राजवाड़े ने सरकारी जमीन पर कब्जे के बाद अब पेट्रोल-डीजल में की चोरी?पार्षद अब्दुल रहमान के भाजपा में प्रवेश से बढ़ी पार्टी की ताकत, लेकिन मंडल नेताओं के दुष्प्रचार से हो रही है बदनामीमहाकाल सेना महाशिवरात्रि की प्रथम बैठक संपन्न आयुष्मान योजना से बिरहोर आदिवासी युवक को मिला नया जीवनदिल्ली में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की दिखी झलककोरबा का डॉन: गोपू पाण्डेय का आतंक, प्रशासन की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाईमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात
छत्तीसगढ़

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 16 सितंबर तक आवेदन

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

नारायणपुर । प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय नारायणपुर ने जानकारी दिया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 कक्षा 6वीं हेतु नोटिफिकेशन जारी हो चुका है, जिसका ऑनलाईन फार्म भरने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 एवं परीक्षा 18 जनवरी 2025 दिन शनिवार को निर्धारित किया गया है .

जिसके लिए कक्षा पांचवी में अध्ययनरत विद्यार्थी जिनका जन्म तिथि 01 मई 2013 और 31 जुलाई 2015 हो शामिल रहेंगे। विद्यार्थी उसी जिले का निवासी हो जिस जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित हो और उसी जिले में कक्षा पांचवी में ध्ययनरत हो, विद्यार्थी किसी भी शासकीय या निजी मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत हो अनिवार्य होगा।

पालक अभिभावक फार्म भरते हुए समय विद्यालय स्थित (ग्रामीण, शहरी), जेन्डर (गर्ल, बॉय, थर्ड जेेंडर), केटेगरी (एससी, एसटी, ओबीसी, जनरल), निवासी (केवल नारायणपुर) का ध्यान देंगे। जवाहर नवोदय विद्यालय से संबंधित अधिक जानकारी लिए प्राचार्य अनुपम शुक्ला मोबाईन नंबर 8090746609 और कलामुद्दीन अंसारी मोबाईल नंबर 9570825466 से संपर्क कर सकते हैं।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close