12.06.22| सीएम भूपेश बघेल ने आज पत्थलगांव जाने से पहले मीडिया से बात की। इस दौरान जब सीएम भूपेश से जब पुछा गया कि बस्तर बदल रहा है लेकिन बीजेपी इस बात को मानने को तैयार नहीं है, इस पर सीएम ने कहा – वे जाएंगे तो देखेंगे और उल्टा चश्मा पहनेंगे तो कहाँ से उन्हें दिखेगा। वहां किसान, आदिवासी, व्यापारी वहां के नौजवान हैं उनसे बात करें तो समझ आएगा। वहां की सड़कों को देख लीजिए। पहले और अब की स्थिति देख लीजिए। सड़क, पोल, पुलिया सब बनाया जा रहा है।
वहां पपीता का भी उत्पादन हो रहा है, कॉफी का उत्पादन भी हो रहा है। फसल का रकबा भी बढ़ा है, देश का लगभग 74 प्रतिशत लघु वन उपज छत्तीसगढ़ खरीद रहा है। लघु वन उपज की कीमत भी बढ़ी है, मिलेटस मिशन हमने शुरू किया है उसके माध्यम से कोदो, कुटकी रागी भी खरीद रहे हैं। लोगों की आय बढ़ी है। रमन सिंह के राज में जितना बैंक नहीं खुला उससे ज्यादा बैंक की मांग अब यहाँ है। सभी विधानसभा में बैंक की मांग की जा रही है। किसान, लघु वन उपज संग्राहक इसकी मांग कर रहे हैं।
हरियाणा राज्यसभा चुनाव में हार पर सीएम ने कहा – जितने विधायक यहाँ आए थे उन सभी ने वोट डाला है लेकिन दुर्भाग्य से हो नहीं पाया। हम उम्मीद कर रहे थे कि हमें पूरे वोट मिलेंगे लेकिन वोट मिल नहीं पाया।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024