September 2, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
प्रोजेक्ट पाई पाई : एसबीआई चीफ मैनेजर ने दिए वित्तीय योजनाओं की जानकारीकारखानों में श्रमिकों के नियमित स्वास्थ्य जाँच में नहीं चलेगी मनमानी, श्रम मंत्री ने दिए कड़े निर्देशप्रोजेक्ट सुरक्षा के तहत छात्रों एवं कर्मचारियों को मिला जीवनरक्षक प्रशिक्षण12 घंटे से शबरी नदी में फंसे व्यक्ति को भारतीय वायुसेना व जिला प्रशासन ने सुरक्षित निकालास्टिंग वीडियो के बाद परिवहन कार्यालय में हड़कंप, डीटीओ बोले – आधारहीन वीडियो से भयादोहन की आशंका, भ्रष्टाचार पर शिकायत के लिए कलेक्टर से संपर्क का रास्ता खुलाबाढ़ में बही पुस्तकें, टेबलेट भी हुआ खराब, पर नहीं रुकेगी पूनम की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी,मुख्यमंत्री की पहल पर पूनम को मिली पुस्तकें और नया टेबलेटदीदी के गोठ सीएम साय ने दीदियों को प्रेरित किया, स्व-सहायता समूहों की सफलता की कहानियाँ बनी मिसालकोरबा में रेल्वे कर्मचारियों की हड़ताल: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया समर्थनआगाज़ इंडिया का महादान: विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,थैलेसीमिया पीड़ितों को मिला जीवनदानमौत का अड्डा बन चुका मेडिकल कॉलेज अस्पताल – अधीक्षक गोपाल कंवर की नाकामी ने ली एक और माँ की जान
छत्तीसगढ़

एम्स के अधीक्षक सहित पांच डॉक्टरों का इस्तीफा

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स के मेडिकल अधीक्षक डॉ. अजय दानी समेत पांच डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है। जिन डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया है, उनमें न्यूरोलॉजी, रेडियो डायग्नोसिस, पीडियाट्रिक सर्जरी, फोरेंसिक मेडिसिन व बायो केमेस्ट्री विभाग के कंसल्टेंट डॉक्टर शामिल हैं। इनमें तीन नियमित व दो संविदा डॉक्टर हैं। डॉ. दानी 27 जुलाई तक कार्य करेंगे। इसके बाद वे कार्यमुक्त हो जाएंगे। डॉक्टरों के इस्तीफा देने के कारण मरीजों का इलाज प्रभावित होगा।
डॉ. दानी दो बार एम्स के मेडिकल अधीक्षक के बतौर सेवाएं दी हैं। उनका पहला कार्यकाल 2013 से 2016 तक रहा। तब वे डेपुटेशन पर थे। वे स्वास्थ्य विभाग में डिप्टी डायरेक्टर थे। इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से वीआर ले लिया। इसके बाद वे जुलाई 17 से दोबारा मेडिकल अधीक्षक के बतौर सेवाएं दे रहे हैं। उनका कार्यकाल तीन साल के लिए था। यानी जुलाई 2020 में उनका कार्यकाल खत्म होता। न्यूरोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुरेंद्र सिंह, रेडियो डायग्नोसिस के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नवीन कुमार, पीडियाट्रिक सर्जरी के डॉ. अभिमन्यु, फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर व उप अधीक्षक डॉ. श्रीमंता दास तथा बायो केमेस्ट्री विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. कल्याण ने इस्तीफा दे दिया है। इनमें डॉ. अभिमन्यु को छोड़कर सभी रेगुलर डॉक्टर हैं। बताया जाता है कि डॉ. श्रीमंता का चयन मंगलागिरी एम्स में प्रोफेसर के बतौर हुआ है। वहीं डॉ. कल्याण पश्चिम बंगाल जा रहे हैं। न्यूरोलॉजी विभाग में अब एक डॉक्टर बचे हैं और संविदा में सेवाएं दे रहे हैं। इसके कारण ब्रेन व नस से जुड़ी बीमारियों के मरीजों को इलाज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

Related Articles

Check Also
Close