राताखार दर्री मार्ग पर दुर्घटना के बाद लोगों ने ट्रक में लगाई आग पुलिस पहुची मौके पर देखिये वीडियो ….
कोरबा:– कोरबा–कटघोरा मुख्य मार्ग स्थित राताखार दर्री बांध में सड़क हादसे।
बाय पास मार्ग पर एक ट्रक चालक ने स्कूटी सवार दो लोगों को लिया चपेट में ।
धटना स्थल पर ही स्थानीय युवक की दर्दनाक मौत ।
युवक की। मौत बाद आक्रोशित भीड़ घटना स्थल पर हुई जमा।
आक्रोशित भीड़ ने तोड़ फोड़ करते हुए दुर्घटनाकृत ट्रक में आग लगा दी ।
आक्रोशित भीड़ ने सड़क को किया जाम, कोरबा कटघोरा मार्ग हुआ पूरी तरह बाधित।
पुलिस प्रशासन की खुली पोल वर्ष की शुरुआत में ही दो सड़क हादसों में 3 की घटना स्थल मौत।
3 थाने के प्रभारी दल बल सहित घटना स्थल पर मौजूद ।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024