July 3, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
कृषकों का पंजीयन एग्री स्टेक रजिस्ट्रेशन पोर्टल से होगाराज्यपाल रमेन डेका ने पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कियामेडिकल कॉलेजों को मान्यता दिलाने के नाम पर रिश्वत लेने वाले डॉक्टर्स ब्लैकलिस्टकलेक्टर ने एतमानगर के निर्माणाधीन जल शोधन संयंत्र का किया औचक निरीक्षणप्रवेशोत्सव में मुंडा जनजाति की संस्कृति की झलकनक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी विस्फोट से एक ग्रामीण गंभीरकांग्रेस शासनकाल के 5 लाख लंबित आवेदनों का 161 करोड़ के भुगतान का निर्णयमोर गांव मोर पानी महाभियान से कांकेर में जल संरक्षण को मिला बढ़ावामंत्री राजवाड़े ने किया ‘मोर गोठ ल सुनगा, हर घर मुनगा’ अभियान का शुभारंभबस की टक्कर से 2 बाइक सवारों की मौत, चालक गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

फिर से बड़ी घटना के इंतजार मे प्रशासन,, अतरिक्त कमाई के लालच मे आबकारी विभाग,,,,,,

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

 

बाहुबलियो से संचालित करा रहे अवैध चखना सेंटर

 

बिलासपुर,,महज कुछ दिन पूर्व हुए राहुल चौहान की हत्या से भी संज्ञान न लेना आबकारी विभाग की भूल बोला जाये या अतरिक्त कमाई का लालच लाइसेंस धारक होते हुए भी शराब दुकान से महज कुछ मीटर दूर पर ही अवैध चखना सेंटर का संचालन प्रशासन के वरद हस्त पर बेखौफ खुलेआम चल रहा है जिस पर न पुलिस की नजर पड़ रही न आबकारी का,बीते कुछ दिनों से पुराना बस स्टैंड सुर्ख़ियों में है, हत्या, लूट व मारपीट जैसे आम बात हो गई है। वजह एक ही है शराब दुकान के पास ग़ैर क़ानूनी चखना सेंटर जो देर रात तक खुले हैं और बेख़ौफ़ अपने दुकानों में शराब परोस रहे हैं,और साथ ही लोग सड़क पर ही शराब का सेवन कर रहे हैं। ऐसा नहीं के शहर के मध्य ऐसी व्यवस्था से शासन प्रशासन अनिभिज्ञ है । ऐसे में दिनों दिन दुकानों की संख्या व बंद करने का समय बढ़ता जा रहा है,और इसका फ़ायदा उठा कर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा पुराना बस स्टैंड में बढ़ता ही जा रहा है। लगता है जैसे आबकारी और पुलिस प्रशासन कोई और बड़ी घटना का इंतज़ार कर रही हो ।

. विकास इंथोनी और उसके गुर्गे देते है अवैध कार्यों को अंजाम,,,,,, शराब दुकान के कुछ दूर पर ही विकास इंथोनी नामक व्यक्ति अपने अपराधी साथियो के साथ दुकान बेखौफ चला रहा है, चखना सेंटर चलाने वाले ने ज़ब उसका विरोध किया तब इंथोनी के गुर्गे मारपीट गाली गलौच पर उतारू हो जाते है,,, जिस डर से चखना सेंटर संचालक भी चुप रहने मे भलाई समझने लगे है ऐसा नही की उनके द्वारा आबकारी अधिकारी को शिकायत नही किया गया पर आबकारी द्वारा सीमा का हवाला देकर हाथ खड़ा कर लिया गया इंथोनी और उसके गुर्गो का अवैध दुकान संचालन जिसका वीडियो भी लिक हो रहा है, सूत्र बताते है की इंथोनी दुकान खुलने से पहले और बंद होने के बाद अवैध शराब की बिक्री भी बीच शहर पर कर रहा, उसके अवैध कार्यों को विराम कोई बड़ी घटना के उपरांत ही होगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close