January 23, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कोरबा बंग समाज ने किया समारोह आयोजित_अंतरिक्ष से ऐसी दिखती है महाकुंभ की भव्यता, ISRO ने जारी की शानदार तस्वीरेंकर्ज न चुकाने वाले स्थानीय निकाय-पंचायत चुनाव में उम्मीदवार नहीं बन सकेंगेहाण्डीपारा में देशी पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तारगणतंत्र दिवस पर 76 फीट लंबे तिरंगे के साथ एनएसयूआई निकालेगी पैदल यात्रास्टेट हाइवे पर नक्सलियों ने बिछाया था बारूद, जवानों ने किया नष्टकेंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 कुसमुंडा कोरबा में पराक्रम दिवस परीक्षा पर चर्चा 2025 के अंतर्गत मनाया गयामुख्यमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर किया नमननक्सलियों ने दूसरी बार दी वैद्यराज हेमचंद मांझी को धमकी…कच्चे जूट का एमएसपी बढ़ाने का निर्णय एक बड़ा कदम, लाखों किसानों को होगा लाभ: प्रधानमंत्री मोदी
छत्तीसगढ़

टिक-टॉक पर वीडियो बनाने का आरोप, शराबी ने युवती को चप्पल से पीटा

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

भिलाई। एक दुकान के पास खड़े होकर मोबाइल पर वीडियो देख रही युवती की शराबी ने चप्पल से पिटाई कर दी। शराबी इस बात पर भड़क गया कि युवती टिक-टॉक के लिए उसका वीडियो बना रही है। युवती इस बात से इन्कार करती रही, लेकिन वह नहीं माना। इतना ही नहीं, युवती जब भागने की कोशिश करने लगी तो शराबी ने उसके कपड़े फाड़ दिए। पीड़िता की शिकायत पर जामुल थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार की है। जामुल के श्रमिक नगर शनि मंदिर के पास 18 वर्षीय युवती मोबाइल पर वीडियो देख रही थी। इसी दौरान टुनटुन सिंह शराब के नशे में पहुंचा और उसने पीड़िता से कहा कि वो उसका टिक-टॉक के लिए वीडियो क्यों बना रही है। पीड़िता ने कहा कि वो उसका वीडियो नहीं बना रही है, बल्कि अपने मोबाइल पर दूसरा वीडियो बना रही है।
इस पर आरोपित ने पीड़िता से गाली-गलौज करते हुए चप्पल से पिटाई शुरू कर दी। जब वह भागने लगी तो उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और कपड़े फाड़ दिए। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह से पीड़िता को ढंका और आरोपित से बचाया। पुलिस ने टुनटुन सिंह के खिलाफ गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी, मारपीट और लज्जाभंग की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close