January 12, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
सीजी पॉलिटिक्स: पीएम मोदी के साथ विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में शामिल हुए वित्तमंत्री ओपी चौधरीछत्तीसगढ़ में 13 जनवरी को स्थानीय अवकाशनवोदय विद्यालय के छात्रों ने बाल संसद में दिखाई नेतृत्व क्षमताछत्तीसगढ़ में 75 हजार करोड़ का निवेश करेगा अडानी समूहकोरबा में सराफा व्यवसायी की हत्या का खुलासा, ड्राइवर ही निकला मास्टरमाइंडप्रयागराज जा रहे कांग्रेस विधायक का एक्सीडेंट, सीएम साय ने जाना हालबालको ने भारतीय मानक ब्यूरो के सहयोग से युवाओं में नवाचार को दिया बढ़ावाआज के छात्र ही कल के नागरिक, स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित हों युवा : रमेन डेकास्वामी विवेकानंद युवाओं को हमेशा प्रेरित करते रहे हैं : पीएम नरेंद्र मोदीबीजापुर के घने जंगलों में मुठभेड़ जारी, तीन नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़

प्रयागराज जा रहे कांग्रेस विधायक का एक्सीडेंट, सीएम साय ने जाना हाल

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article
रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। कुंभ स्न्नान के लिए प्रयागराज जा रहे भाटापारा कांग्रेस विधायक इंद्र कुमार साव की गाड़ी रविवार को हादसे का शिकार हो गई। कार में विधायक और उनके परिजन सवार थे। घटना में विधायक और उनके परिवार के सदस्य घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले की है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घटना की जानकारी मिलते ही फोन कर विधायक और उनके परिवारजनों का हालचाल जाना और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया में लिखा…”महाकुम्भ स्नान के लिए सपरिवार प्रयागराज जा रहे भाटापारा विधायक इंद्र कुमार साव के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उनके एवं परिजनों के आंशिक रूप से घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। इंद्र कुमार साव जी से फोन पर बात कर उनका कुशलक्षेम जाना एवं सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। प्रभु श्रीराम की कृपा सभी पर बनी रहे।”

दरअसल, भाटापारा कांग्रेस विधायक इंद्र साव अपने परिवार के महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। रविवार सुबह 7 बजे के आसपास सोनभद्र जिले के बहमनी थाना क्षेत्र के पास पहुंचे ही थे। इसी दौरान तेज रफ़्तार ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में विधायक की कार के परखच्चे उड़ गये।

इस हादसे में विधायक इंद्र साव के हाथ में हल्की चोट लगी व परिवार के सदस्य भी घायल हो गये। यूपी पुलिस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close