April 24, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
पुल के नीचे मिला शव: हत्या या हादसा? जांच में जुटी पुलिस…आतंकवादियों की कायराना हरकत से प्रदेश ने अपना बेटा खोया: विष्णुदेव सायस्व-सहायता समूह की महिलाएं कर रही हैं ग्राम पंचायतों का नेतृत्व3.60 बल्क लीटर मध्यप्रदेश निर्मित विदेशी मदिरा गोवा जप्तबीजापुर में सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन, 5 नक्सली ढेररायगढ़ में पुलिस का विशेष अभियान : पहचान छिपाकर रह रहे 37 व्यक्तियों की गिरफ्तारीराज्यपाल रमेन डेका ने आतंकी हमले मे जान गंवाने वाले श्री मिरानिया को दी श्रद्धांजलिस्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकीय सुविधाओं का होगा विस्तार: श्याम बिहारी जायसवालतीन दिन में रोके गये 7 बाल विवाह विवाहहृदय रोग से ग्रस्त बच्चों के लिए निःशुल्क जांच और उपचार शिविर
छत्तीसगढ़

रायगढ़-खरसिया एनएच पर हादसा: जीएसटी कर्मचारी की मौत, 3 गंभीर

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायगढ़ (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। रायगढ़-खरसिया मुख्य एनएच 49 पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में स्टेट जीएसटी विभाग के कर्मचारी शिव यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

तेज रफ्तार बना हादसे की वजह
घटना मुरा चौक के पास हुई, जहां जीएसटी विभाग की टीम रायगढ़ से खरसिया के लिए निकली थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की गति अधिक थी और मुरा चौक के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घायलों का इलाज जारी

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। भूपदेवपुर थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दुर्घटनाग्रस्त वाहन का नंबर CG13AP4803 बताया जा रहा है। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

घायलों में राजकुमार पैंकरा, अर्जुन गुप्ता और रजत मिश्रा शामिल हैं। सभी का इलाज रायगढ़ के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close