August 31, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
परिजनों से संपर्क में है बदमाश तोमर बंधु, कॉल ट्रेस से भी नहीं आ रहे पकड़ मेंकरंट लगने से लाइनमैन की मौत बिजली लाइन ठीक करते समय हादसामंदिर के पुजारी की खून से लथपथ मिली लाश, पुलिस को रंजिश का शकनक्सलियों के खुफिया डंप से बरामद हुई भारी मात्रा में सामग्री,हत्या के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, पीड़ित परिवार ने लगाई गुहारमहानदी जल विवाद सुलझाने को छत्तीसगढ़ और ओडिशा ने शुरू की पहलएग्रीस्टेक पोर्टल में 1 लाख 17 हजार 512 किसानों ने कराया कृषक पंजीयनकोरबा के श्वेता हॉस्पिटल में चमत्कारी देखभाल : प्रीमैच्योर बच्चे की सफल उपचार यात्रा ने रचा विश्वास का नया अध्यायजीवन दायिनी साथी फाउंडेशन” छत्तीसगढ़ ने सामाजिक सरोकार और बच्चों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक सराहनीय पहल कीमुख्यमंत्री साय ने नगर पालिका जशपुर को दिया बड़ा विकास उपहार
छत्तीसगढ़

सदस्यता अभियान के दौरान आपस में भिड़े ABVP-NSUI कार्यकर्ता, जमकर चले लात-घूंसे

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यता अभियान की शुरुआत के दौरान रायपुर के साइंस कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई। यह विवाद तब शुरू हुआ जब एबीवीपी कार्यकर्ता छात्रों से सदस्यता फॉर्म भरवाने और पांच रुपये का सदस्यता शुल्क वसूलने में लगे हुए थे।

विवाद की शुरुआत:
सदस्यता फॉर्म भरवाने के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने इस प्रक्रिया पर आपत्ति जताई और एबीवीपी के सदस्यता फॉर्म को फाड़ दिया। इसके बाद दोनों संगठनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। इस हिंसक झड़प में कई लोगों को चोटें आईं।

पुलिस का हस्तक्षेप:
स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस फोर्स के आने में थोड़ी देर हुई, लेकिन लगभग आधे घंटे बाद उन्होंने स्थिति को शांत कराया। इस दौरान, दोनों संगठनों के कार्यकर्ता कॉलेज परिसर में नारेबाजी करते रहे और एक-दूसरे पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए भिड़ते रहे।

कॉलेज में पढ़ाई बाधित:
इस विवाद के कारण कॉलेज में पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो गई। छात्र और शिक्षक दोनों ही इस स्थिति से प्रभावित हुए, और कॉलेज परिसर की शांति भंग हो गई।

शिकायत दर्ज:
झगड़े के बाद, दोनों संगठनों के कार्यकर्ता सरस्वती नगर थाने पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और प्रशासन ने कॉलेज परिसर में किसी भी संभावित असुविधा को रोकने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close