गांजा बेचती महिला गिरफ्तार, मादक पदार्थ जब्त

रायपुर(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर रही एक महिला को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़कर 930 ग्राम गांजा जब्त किया है। आरोपी महिला अपने घर में ही गांजा रखकर बिक्री कर रही थी। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खोलीपारा नवापारा की रहने वाली महिला राधिका साहू, पत्नी स्वर्गीय लालचंद साहू (उम्र 38 वर्ष) अपने घर में सफेद प्लास्टिक की बोरी में झिल्ली में पैक गांजा रखकर बिक्री कर रही है। सूचना की पुष्टि के बाद थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल रेड कार्यवाही की और महिला को गांजा के साथ पकड़ा।
पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे से 930 ग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹8,000 बताई जा रही है। महिला के खिलाफ अपराध क्रमांक 257/2025, धारा 20(b) NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे रायपुर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना गोबरा नवापारा में पदस्थ उपनिरीक्षक जी.पी. चिंडा, उपनिरीक्षक सुनील कश्यप, प्रधान आरक्षक कोमल वर्मा, महिला प्रधान आरक्षक अंजलि पाटले, आरक्षक कशान रजा, हुलास साहू एवं सैनिक सोनू निर्मलकर की विशेष भूमिका रही। पुलिस के अनुसार, मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी।
