“एक पेड़ – छत्तीसगढ़ महतारी के नाम” कोरबा में आज होगा बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम

कोरबा | 7 अगस्त 2025
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (CCCI), रायपुर के तत्वावधान में प्रदेशव्यापी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस महाअभियान के अंतर्गत आज 7 अगस्त को दोपहर 3:30 बजे, पूरे छत्तीसगढ़ में एक साथ हज़ारों पौधे रोपे जाएंगे।
कोरबा जिले में यह आयोजन पौड़ी बहार मुक्तिधाम के आगे निर्धारित स्थल पर किया जाएगा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में यह अभियान एक जनआंदोलन का रूप लेने जा रहा है।
कार्यक्रम में शामिल प्रमुख अतिथिगण इस प्रकार रहेंगे:
- मुख्य अतिथि : महापौर संजू देवी राजपूत
- विशिष्ट अतिथि : आशुतोष पांडे (IAS), आयुक्त, नगर निगम कोरबा
- अतिथि : पार्षद, वार्ड क्रमांक 32 चंद्रकली जायसवाल
इस अभियान का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है, बल्कि छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति श्रद्धा और जिम्मेदारी को भी हरा-भरा आकार देना है।
CCCI कोरबा के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने अपील की है कि कोरबा के नागरिक, व्यापारी, सामाजिक संगठन और युवा बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर इस हरित पहल को समर्थन दें।
“हर लगाया गया पेड़ आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवनदायिनी छांव बनेगा। यह अभियान भावनात्मक और सामाजिक जिम्मेदारी दोनों का प्रतीक है,” – संतोष अग्रवाल, अध्यक्ष, CCCI कोरबा
कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न प्रजातियों के छायादार और फलदार वृक्षों का रोपण किया जाएगा, साथ ही नागरिकों को वृक्षों की देखरेख का संकल्प भी दिलाया जाएगा।
