बिलासपुर में होगा विशाल रक्तदान शिविर, ईद मिलादुन्नबी के मौके पर आगाज़ संस्था की पहल, रक्तदान के बाद मिलेगा ये फायदा…

बिलासपुर। समाजसेवा और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने की दिशा में आगाज़ एजुकेशन एंड सोशल हेल्प ऑर्गनाइजेशन लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहा है। संस्था की ओर से इस बार जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। आयोजन आगामी 31 अगस्त 2025, रविवार को सुबह 8 बजे से होटल टोपाज़, राजा रघुराज सिंह स्टेडियम के पीछे, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में होगा।
संस्था का मानना है कि “रक्तदान महादान” है और एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाने में अहम साबित हो सकता है। इसी संदेश को समाज तक पहुँचाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि शिविर में आने वाले प्रत्येक रक्तदाता को न सिर्फ मानवीय संतोष मिलेगा, बल्कि उन्हें विशेष उपहार भी भेंट किया जाएगा।
रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए आयोजकों ने कहा कि आज भी देश में दुर्घटनाओं, ऑपरेशन और गंभीर बीमारियों के दौरान रक्त की कमी से मरीजों की जान चली जाती है। ऐसे में आम नागरिकों की छोटी-सी पहल कई परिवारों के लिए जीवनदायिनी साबित हो सकती है। यही कारण है कि संस्था ने ईद मिलादुन्नबी जैसे शुभ मौके को इस पुनीत कार्य से जोड़कर समाज को संदेश देने का निर्णय लिया है।
कार्यक्रम के लिए 8602228777 और 7000388279 नंबर पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। आयोजकों ने सभी वर्गों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस अभियान को सफल बनाने की अपील की है।
विशेष बात यह है कि शिविर में दिए गए रक्त को जरूरत पड़ने पर रक्तदाता को ही वापस उपलब्ध कराने का प्रावधान रहेगा। यह भरोसा लोगों को रक्तदान के प्रति और अधिक प्रोत्साहित करेगा।