पसान // कोरबा जिला के थाना पसान के लैंगी गाँव के कोटवार का हत्या का मामला सामने आ रहा है
जानकारी के अनुसार ग्रामपंचायत लैंगी में रहने वाले रामदास महंत जो लैंगी में ही निवासरत है और गांव में ही कोटवारी का काम करता था वह कल मोटरसाइकिल से अपना दूसरा घर गया था शाम को घर लौटते समय घर से कुछ दूरी पर बचाओ की आवाज आई ,लोगों ने समझा की अधेले में बाइक से गिर गया होगा ,घर वाले घटनास्थल पहुंचे तो वह दम तोड़ चुका था उन्होंने इसकी सूचना पसान थाना में दी रात में पुलिस आकर मौक़ा मुआयना कर शव को मरचुरी में रख दिया ,
आज शव का परीक्षण करने से उसके शरीर में गंभीर चोट के निशान दिखाई दिया जिससे उसकी हत्या करने की बात सामने आ रही है ,पुलिस जांच में जुटी
परिवार वालों ने कुछ लोगो पर हत्या करने का शक जाहिर किया है ,
डॉ गए कोरबा ट्रेनिंग में ,पोस्टमार्टम के लिए पोड़ी उपरोड़ा पड़ेगा जाना
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉ ने कोरबा में ट्रेनिंग का हवाला देकर चल दिए ,जबकि वे अपने उच्च अधिकारियों से बात कर पोस्टमार्टम कर कोरबा जा सकते थे ,उनके रवैये से पीड़ित परिवार के साथ ही पुलिस भी पूरा दिन परेशान होगी