April 19, 2025 |
छत्तीसगढ़

हाथी के हमले में 35 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत का माहौल

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

धरमजयगढ़(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ ) । धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आमगांव 372 कम्पार्टमेंट के जोंकपारा, धरमपुर के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। बीती रात एक जंगली हाथी के हमले में 35 वर्षीय युवक भगत राम की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक रायगढ़ जिले के बायसी गांव का निवासी था और शादी समारोह में शामिल होने के लिए बरतापाली गांव गया हुआ था।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना स्थल पर हाथी के पांव के निशान स्पष्ट रूप से देखे गए हैं, साथ ही मृतक के शरीर पर हाथी के दांत धंसे होने के चिन्ह भी पाए गए हैं, जिससे हमले की पुष्टि होती है।

घटना की सूचना मिलते ही फॉरेस्ट विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। वन विभाग द्वारा आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है और मुआवजे को लेकर भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों की बढ़ती आवाजाही और हमलों से जीवन यापन करना कठिन होता जा रहा है।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close