छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 30 हजार 394 हितग्राहियों के आवासों का निर्माण कार्य पूर्णता की ओर

वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु 13 हजार 779 हितग्राहियों को मिलेगा पक्का आशियाना

बालोद । जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-23 अंतर्गत कुल 30 हजार 394 आवासों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजेे ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-23 हेतु कुल 32 हजार 394 आवास निर्माण कार्य का लक्ष्य प्रदान किया गया था। जिसके विरूद्ध में कुल 30 हजार 663 आवासों का निर्माण शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। जिसमें कुल 1731 आवास पूर्णता हेतु शेष है जिसमें 871 आवासों को विभिन्न कारणों से निरस्त किया जाना है। तथा 860 आवास निर्माणाधीन है। सीईओ कन्नौजे ने बताया कि जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कुल 13 हजार 779 हितग्राहियों को उनका पक्का आशियाना भी मिलेगा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा जिले के कुल 7796 हितग्राहियो को योजनान्तर्गत पीएम आवास स्वीकृत कर प्रति आवास 40 हजार रुपये प्रथम किश्त की राशि संबंधितो के खातो में एफटीओ के माध्यम से अंतरित किया गया। जिसके अंतर्गत बालोद विकासखण्ड के 1096 हितग्राहियों, डौण्डी विकासखण्ड के 1518, डौण्डीलोहारा के 1118, गुण्डरदेही विकासखण्ड के 2421 तथा गुरूर विकासखण्ड के 1643 हितग्राहियों सहित कुल 7796 हितग्राहियों के लिए प्रथम किश्त की राशि का अंतरण किया गया। इसके साथ ही जिले में वर्ष 2023 एवं 2024 में निर्मित कुल 7934 आवासो का सामूहिक गृह प्रवेश कराया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत् वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले को आबंटित नवीन लक्ष्य हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक ली। उन्होंने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नवीन लक्ष्य के विरूद्ध पंजीयन, स्वीकृति एवं प्रथम किश्त अंतरण की जानकारी लेते हुए प्रथम किश्त अंतरित कुल 7796 लाभार्थियों का ग्राम पंचायतवार, क्लस्टरवार उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित कर संबंधितो को पीएम आवास संबंधित संपूर्ण जानकारी देते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में वित्तीय वर्ष 2016-23 तक के पूर्णता हेतु शेष कुल 880 आवासो का जनपद पंचायतवार जानकारी लेते हुए जिले में तृतीय किश्त प्राप्त कुल 136 आवासांे को 25 सितम्बर तक शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रथम किश्त प्राप्त कुल 237 आवास एवं द्वितीय किश्त प्राप्त 490 आवासो को 30 सितम्बर तक आगामी स्तर तक निर्माण पूर्ण कर जियो टैगिंग उपरांत आगामी किश्त की राशि प्रदान करने लक्ष्य आबंटित किया गया है। इसी क्रम में शेष रह गए पात्र परिवारों को आवास का लाभ प्रदान किए जाने हेतु आवास प्लस की सूची, जो वर्ष 2018 में तैयार की गयी थी उस सूची को नये मापदंड अनुसार सभी पात्र परिवारो को आवास प्लस सूची में शामिल करने संबंधी सर्वे हेतु ग्राम पंचायतों के सचिवों को प्रगणको के रूप में योजना के पोर्टल में पंजीकृत कर सर्वे का कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में उप संचालक पंचायत आकाश सोनी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button