छत्तीसगढ़

तेजी से बढ़ रहा है शिवनाथ नदी का जलस्तर, कई गांवों में बाढ़ की आशंका

मूसलाधार बारिश से प्रदेश में बाढ़ की स्थिति, कई क्षेत्र जलमग्न

 

बलौदाबाजार । प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश कई क्षेत्रों के लिए गंभीर संकट का कारण बन गई है। बस्तर के धुर नक्सल प्रभावित बीजापुर और नारायणपुर जिले बाढ़ की चपेट में हैं, जहां पानी भरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य के कई जलाशय पूरी तरह से भर चुके हैं और कई नदियां उफान पर हैं। शिवनाथ नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे तटवर्ती इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।

बलौदाबाजार जिले से बिलासपुर जाने वाली करही थाना क्षेत्र के अमलदीहा घाट में मंगलवार रात की भारी बारिश के बाद नदी का पानी पुल के स्तर तक पहुंच गया है। विभिन्न जलाशयों का जलस्तर बढ़ने से उनका पानी शिवनाथ नदी में छोड़ा जा रहा है, जिससे बलौदाबाजार जिले के शिवनाथ नदी किनारे बसे क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा, तो आवागमन पूरी तरह से बंद हो सकता है। पुलिस और प्रशासन ने नदी किनारे बसे गांवों को अलर्ट कर दिया है और बचाव के उपायों पर ध्यान दिया जा रहा है।

इसी तरह, बेमेतरा जिले के नांदघाट क्षेत्र में स्थित करमसेन गांव टापू में बदल चुका है। इस गांव में लगभग 1000 से अधिक लोग फंसे हुए हैं, जिनमें 17 गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं। मोंगरा जलाशय से पानी छोड़े जाने के कारण शिवनाथ नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिससे गांव में बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और राहत कार्यों की तैयारी की जा रही है।

प्रदेश में लगातार बारिश और बाढ़ की स्थिति ने कई जिलों में मुसीबतें बढ़ा दी हैं, और प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ स्थिति को संभालने में जुटा हुआ है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button